शरद पवार पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर केतकी को न्यायिक हिरासत में भेजा
ठाणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने की आराेपी केतकी चिताले को बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। राकांपा प्रमुख के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में केतकी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसके बाद …
ठाणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने की आराेपी केतकी चिताले को बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। राकांपा प्रमुख के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में केतकी को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
इसके बाद उसे एक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया और पुलिस ने उसकी न्यायिक हिरासत की मांग की। पुलिस की मांग स्वीकार करते हुए अदालत ने आज केतकी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया।
इसे भी पढ़ें- AIMIM के पूर्व नेता दानिश कुरैशी को शिवलिंग पर कमेंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
