मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी के बेटे मुबारक का दावा, बोले- भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त हुआ परिवार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काहिरा। मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के बेटे गैमाल मुबारक ने मंगलवार को कहा कि देश के 2011 के विद्रोह के बाद अंतरराष्ट्रीय अदालतों में उनपर चलाए जा रहे भ्रष्टाचार के मामलों में वह और उनके परिवार के सदस्य निर्दोष साबित हुए हैं। ऑनलाइन जारी किए गए एक वीडियो में गैमाल मुबारक ने कहा …

काहिरा। मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के बेटे गैमाल मुबारक ने मंगलवार को कहा कि देश के 2011 के विद्रोह के बाद अंतरराष्ट्रीय अदालतों में उनपर चलाए जा रहे भ्रष्टाचार के मामलों में वह और उनके परिवार के सदस्य निर्दोष साबित हुए हैं।

ऑनलाइन जारी किए गए एक वीडियो में गैमाल मुबारक ने कहा कि यूरोपीय संघ में और अन्य अंतरराष्ट्रीय अदालतों में उनपर चलाए जा रहे भ्रष्टाचार के मामलों में वह और उनके परिवार के सदस्य निर्दोष साबित हुए हैं। हालांकि, उनके परिवार के पास इतनी सम्पति कहां से आई इस बात को लेकर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।

बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी ‘क्रेडिट सुइस’ के ग्राहकों की जानकारी फरवरी में सार्वजनिक होने के बाद गैमाल मुबारक और उनके भाई अला के बैंक खातों में एक समय पर कम से कम 19.75 करोड़ डॉलर होने की बात सामने आई थी। ‘यूट्यूब’ पर जारी एक किए एक वीडियों में उन्होंने कहा, ‘‘ सभी तथ्य सामने आ गए हैं और झूठे आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन किया गया है।’’ उन्होंने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय अदालतों में ले जाने के लिए मिस्र के न्यायिक अधिकारियों की निंदा भी की।

ये भी पढ़ें:- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- जमैका के साथ साझीदारी और सहयोग के लिए तैयार है भारत

संबंधित समाचार