टेंशन में हैं ड्यूटी पर मुस्तैद Nainital Police के जवान, डॉक्टर ने जांच की तो पता चला… देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। चाहे मई-जून की चिलचिलाती धूप हो या फिर दिसंबर-जनवरी की हाड़ कंपाने वाली ठंड, या फिर तर बतर करती बारिश…. हर मौसम में पुलिस के जवान ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आते हैं। चोर उचक्कों को पकड़ने की बात हो या फिर वीआईपी ड्यूटी में तैनाती या फिर सड़क पर ट्रैफिक संभालने की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। चाहे मई-जून की चिलचिलाती धूप हो या फिर दिसंबर-जनवरी की हाड़ कंपाने वाली ठंड, या फिर तर बतर करती बारिश…. हर मौसम में पुलिस के जवान ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आते हैं। चोर उचक्कों को पकड़ने की बात हो या फिर वीआईपी ड्यूटी में तैनाती या फिर सड़क पर ट्रैफिक संभालने की बारी…हर मोर्चें पर पुलिस कांस्टेबल से लेकर आला अधिकारी मुस्तैदी से खड़े नजर आ जाएंगे।

देखें वीडियो: टेंशन में हैं नैनीताल पुलिस के जवान, स्वास्थ्य जांच हुई

ऐसे में खाकी का फर्ज निभाने के दौरान कब पुलिस के जवान गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं पता ही नहीं चलता। अगर बीमारी का पता चल भी गया तो ड्यूटी भी कुछ ऐसी होती है कि दिनचर्या को व्यवस्थित भी नहीं कर पाते। यही वजह है कि पुलिस कांस्टेबल से लेकर आला अधिकारी तक तनाव का शिकार हो जाते हैं।

दांतों की जांच करवाते एसपी सिटी हरबंस सिंह।

आज हल्द्वानी के पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में जब रेडक्रास सोसायटी की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया तो इस बात का पता चला कि नैनीताल पुलिस के अधिकतर जवान टेंशन का शिकार हैं। जिस कारण उन्हें हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों ने भी घेर लिया है। जब चिकित्सकों ने जांच की तो पता चला कि पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर कांस्टेबल तक की दिनचर्या नियमित नहीं है। साथ ही ड्यूटी के दौरान घंटों खड़ा रहने और बैठे रहने के कारण पुलिसकर्मियों में कमर दर्द, पीठ दर्द और पैरों में दर्द की परेशानी भी बढ़ गई है।

पुलिसकर्मी की जांच करतीं डॉक्टर।

चिकित्सकों ने बताया कि हाइपरटेंशन का मुख्य कारण स्ट्रेस और अनियंत्रित खानपान होता है, ऐसे में ड्यूटी निभाने के दौरान सेहत का ध्यान रखना भी जरुरी है। स्वास्थ्य शिविर में पुलिस के जवानों के साथ-साथ एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरबंस सिंह ने भी बीपी, शुगर और दांतों की जांच कराई। चिकित्सकों ने दवाई के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को सेहत का ध्यान रखने का सुझाव दिया। चिकित्सकों ने नियमित खानपान, एक्सरसाइज के साथ-साथ योग और प्राणायाम की भी सलाह दी।

इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अंशुमन रॉय, जनरल फिजिशियन डॉ. आशिमा रॉय, रेडक्रॉस सोसाइटी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नवनीत सिंह राणा, कोषाध्यक्ष कार्तिक हर्बोला आदि रहे।

संबंधित समाचार