मुरादाबाद: शीशा व्यापारी को साइबर ठग ने लगाया 99 हजार का चूना

मुरादाबाद: शीशा व्यापारी को साइबर ठग ने लगाया 99 हजार का चूना

मुरादाबाद, अमृत विचार। खुद को फौजी बताकर साइबर ठग ने शीशा कारोबारी को 99 हजार रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने बताया था कि वह नवीन नगर में मकान बनवा रहा है। इसके लिए शीशा चाहिए। उसने लच्छेदार बातों में फंसाकर कारोबारी का गूगल पे यूपीआई नंबर ले लिया। इसके बाद पेमेंट के बहाने …

मुरादाबाद, अमृत विचार। खुद को फौजी बताकर साइबर ठग ने शीशा कारोबारी को 99 हजार रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने बताया था कि वह नवीन नगर में मकान बनवा रहा है। इसके लिए शीशा चाहिए। उसने लच्छेदार बातों में फंसाकर कारोबारी का गूगल पे यूपीआई नंबर ले लिया। इसके बाद पेमेंट के बहाने दो बार में ठगी की घटना को अंजाम दे डाला।

  • खुद को फौजी बताकर मकान में शीशा लगवाने के नाम पर दिया घटना को अंजाम
  • झांसा देकर लिया गूगल पे यूपीआई, पेमेंट के बहाने की ठगी

नागफनी थाना क्षेत्र के बारादरी सराय हुसैनी बेगम निवासी वसीउर रहमान शीशे का कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि 17 मई को उनके मोबाइल पर एक फोन कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को फौजी प्रमिल कुमार बताया। उसने यह भी जानकारी दी कि वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर मिलिट्री हेड क्वाटर में तैनात है।

आरोपी ने वसीउर रहमान से कहा कि वह सिविल लाइंस क्षेत्र के नवीननगर में मकान का निर्माण करा रहा है। इसमें शीशे लगवाने हैं। आरोपी ने विश्वास जमाने के लिए शीशों का साइज भी मंगाया और व्यापारी से उसकी कीमत जोड़कर बताने के लिए भी कहा। आरोपी ने अपनी लच्छेदार बातों में फंसाकर वसीउर रहमान से उनका गूगल पे यूपीआई नंबर ले लिया। पेमेंट देने के बहाने पहली बार में 10 रुपये फिर 69 हजार 990 रुपये और तीसरी बार में 29 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए।

आरोपी ने इसके लिए तीन अलग-अलग नंबरों का प्रयोग किया। कुल मिलाकर कारोबारी को 99 हजार रुपये का चूना लगा दिया। खाते से पैसे कटने पर कारोबारी को ठगी का अहसास हुआ। तब उन्होंने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत की। एसएसपी ने नागफनी पुलिस को एफआईआर का आदेश दिया था। नागफनी इंस्पेक्टर जय प्रकाश ने बताया कि वसीउर रहमान की तहरीर के आधार पर कथित फौजी प्रमिल कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : भाजपा नेताओं के दो गुटों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे