अयोध्या: आचार संहिता के बीच बेटियों में बांटी मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट

अयोध्या: आचार संहिता के बीच बेटियों में बांटी मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट

अयोध्या, अमृत विचार । लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के बीच मसौधा के राणी सती मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में बेटियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट बेटियों को बांटी गई। दो सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर आचार संहिता का खुला उल्लंघन माना जा रहा है।

समाजवादी पार्टी की ओर इसे लेकर शिकायत भी की जा रही है। बता दे कि मंगलवार को श्याम देवी मानव सेवा संस्थान और अवध खेल प्रशिक्षण संगठन की ओर से यहां एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन मौके पर जहां 55 बालिकाओं को गोल्ड मेडल और 80 को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया

वहीं प्रधानमंत्री के मोदी के चित्र वाली गोल गले की टी शर्ट का भी वितरण किया गया। आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह को आमंत्रित किया गया। उन्होंने मिशन शक्ति को प्रगाढ़ लेकर सम्बोधन भी दिया। कार्यक्रम के बाद खबर वायरल होने पर समाजवादी पार्टी ने गहरी आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है।

सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जा रही है। उन्होंने कहा यह सीधा उल्लंघन है और मतदाताओं को प्रलोभन की श्रेणी में भी आता है। वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह का कहना है कि शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान इस तरह की सामाग्री का वितरण नहीं किया जा सकता है

ये भी पढ़े : दैनिक अदरक के 30 दिनों के सेवन के बाद वास्तव में आपके शरीर में क्या होता है! आश्चर्यचकित होने के लिए तैयार रहें

ताजा समाचार

KKR vs MI: केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया, सूर्यकुमार का अर्धशतक भी गया बेकार...प्लेऑफ में जाने की उम्मीद खत्म!
बरेली: शहर में 228 छोटे-29 बड़े नालों की होनी है सफाई, नहीं हो पाया टेंडर...दुर्गंध और मच्छरों से स्कूली बच्चे परेशान
बरेली: एसआर स्कूल को नोटिस, चयनित बच्चों को प्रवेश देने से किया था मना
लखनऊ: पीएम आवास योजना के तहत घर दिलाने के लिए आये फोन तो हो जायें सावधान, ठगी का हो सकते हैं शिकार
बरेली: गेहूं खरीद के लक्ष्य में पिछड़ने पर आरएफसी ने लगाई फटकार, सिर्फ 11.35 प्रतिशत हुई खरीद
चुनाव के प्रत्येक चरण के बाद मतदान प्रतिशत के आंकड़े समय पर जारी करना महत्वपूर्ण: निर्वाचन आयोग