सिद्धू की जांच में निकला फैटी लीवर, कोर्ट में पेश होगा डाइट प्लान, मेडिकल बोर्ड ने ‘लो फैट-हाई फाइबर’ खाने की सिफारिश की

सिद्धू की जांच में निकला फैटी लीवर, कोर्ट में पेश होगा डाइट प्लान, मेडिकल बोर्ड ने ‘लो फैट-हाई फाइबर’ खाने की सिफारिश की

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू का डाइट प्लान आज कोर्ट में पेश होगा। बतादें कि रोड रेज केस में पटियाला जेल में सिद्धू बंद है। सोमवार को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच की गई। जिसमें उनका लीवर हाई फैटी निकला है। डॉक्टरों के बोर्ड ने उनके लिए लो फैट- हाई फाइबर वाली डाइट …

चंडीगढ़। कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू का डाइट प्लान आज कोर्ट में पेश होगा। बतादें कि रोड रेज केस में पटियाला जेल में सिद्धू बंद है। सोमवार को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच की गई। जिसमें उनका लीवर हाई फैटी निकला है। डॉक्टरों के बोर्ड ने उनके लिए लो फैट- हाई फाइबर वाली डाइट की सिफारिश की है। सिद्धू को कड़ी सुरक्षा में पटियाला जेल से लाया गया था। जिसके बाद उनके ब्लड और यूरीन के टेस्ट किए गए। इसके अलावा पुराना मेडिकल रिकॉर्ड भी खंगाला गया।

नवजोत सिद्धू के लिए यह डाइट प्लान
सिद्धू के लिए वैजिटेबल सूप, खीरा, चुकंदर और जूस की सिफारिश की गई है। इसके अलावा गेहूं की जगह बाजरे की रोटी दी जा सकती है। सिद्धू की डाइट से कार्बोहाइड्रेट्स को पूरी तरह से हटाया गया है।

मेडिकल जांच: गेहूं से एलर्जी नहीं, वजन घटाने के लिए जरूरी
मेडिकल जांच में यह भी सामने आया है कि सिद्धू को गेहूं से एलर्जी नहीं है। हालांकि वजन घटाने के लिए जरूरी है कि वह गेहूं की रोटी न खाएं। सिद्धू ने याचिका में गेहूं से एलर्जी का दावा किया था।

सिद्धू जेल की दाल-रोटी नहीं खा रहे 
सिद्धू जेल की दाल-रोटी नहीं खा रहे।। उन्होंने खुद को लीवर प्रॉब्लम, ब्लड क्लॉटिंग और गेहूं से एलर्जी बताई थी। उन्होंने स्पेशल डाइट के लिए कोर्ट में पिटीशन दायर की थी। कोर्ट ने राजिंदरा अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट से रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए टास्क फोर्स का किया गठन, बनाई 8 सदस्यीय पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी

 

ताजा समाचार

अगर शरीर में पानी की हो रही है कमी?, रोजाना दलिया खाने से ये होगें फायदे
पीलीभीत: पिता-पुत्र की संदिग्ध हालात में मौत, पुत्रवधू और उसके मायके वालों पर हत्या का आरोप...पुलिस छानबीन में जुटी 
सुलतानपुर: फिर पकड़ा गया पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे पर पशुओं से भरा कंटेनर, जांच में जुटी पुलिस
Kannauj: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक ने कार में मारी टक्कर, दो की मौत व दस घायल, अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जा रहे थे
पीलीभीत: फिर प्रदूषित हो रही आबोहवा, बेतरतीब ढंग से कराए जा रहे निर्माण कार्य, सड़कों पर उड़ती धूल दे रही बीमारियों की सौगात
Sambhal News : शादी नहीं की तो प्रेमी पर दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा, जेल से छूटा तो फिर बनाया दबाव...नहीं माना तो खा लिया जहर