बरेली: नगर आयुक्त ने बंद अस्पताल की फाइल की तलब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। शहामतगंज में अस्पताल चलाने को दान की गई भूमि की सुध नगर निगम ने ली है। नगर आयुक्त ने बंद अस्पताल की फाइल तलब की है। राजस्व विभाग से भूमि के अभिलेख मांगे गए हैं। अब यह फाइल रेंट विभाग में तलाशी जा रही है। अमृत विचार ने 22 मई के अंक …

अमृत विचार, बरेलीशहामतगंज में अस्पताल चलाने को दान की गई भूमि की सुध नगर निगम ने ली है। नगर आयुक्त ने बंद अस्पताल की फाइल तलब की है। राजस्व विभाग से भूमि के अभिलेख मांगे गए हैं। अब यह फाइल रेंट विभाग में तलाशी जा रही है।

अमृत विचार ने 22 मई के अंक में अस्पताल के लिए दान की जमीन पर खुल गईं दुकानें शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। दानदाता के परिजन जमीन पर अस्पताल चलाने को 55 साल से जद्दोजहद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भी कहा है अस्पताल के लिए दान की भूमि का परिजनों के अनुसार नामकरण हो। नगर निगम की यह भूमि लगभग डेढ़ अरब की है ।

रामपुर बाग निवासी पीयूष अग्रवाल के पूर्वज स्व. सेठ कुमाऊमल ने 1840 में शहामतगंज में 23175 वर्ग फुट जमीन व दस कमरे अस्पताल चलाने के लिए दान में दी थी। यह अस्पताल 1967 तक चला। जिसकी देखरेख जिला परिषद कर रही थी। दानदाता स्व. सेठ कुमाऊमल की यह जमीन 3664 वर्ग गज निगम की संपत्ति के रूप में दर्ज है।

यह भी दर्ज है कि 1840 में नगर पालिका को दान दी गई थी। 1918 में नगर पालिका ने यह भूमि 99 वर्ष की लीज पर जिला परिषद को अस्पताल चलाने को दी थी। लीज की शर्त के अनुसार 30-30 साल में भूमि की लीज का नवीनीकरण कराना था। यह नहीं कराया गया। लीज की शर्तों का उल्लंघन करते हुए अस्पताल की भूमि पर दुकानों का भी निर्माण कराया गया है। अब नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने राजस्व विभाग से इस प्रकरण की फाइल तलब की है। भूमि का रिकार्ड रेंट विभाग से मांगा गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: किला में बिजली विभाग ने की मॉर्निंग रेड, 21 जगह पकड़ी गई बिजली चोरी

संबंधित समाचार