बहराइच: पांच खाद दुकानदारों पर मुकदमा, सभी के लाइसेंस निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। कृषि विभाग की ओर से बीते छह माह में जिले में संचालित खाद की दुकानों से 106 नमूने जांच के लिए भेजा गया था। इनमें 11 के नमूने फेल हो गए। जिस पर सभी 11 के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। जबकि पांच दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभी जांच के …

बहराइच। कृषि विभाग की ओर से बीते छह माह में जिले में संचालित खाद की दुकानों से 106 नमूने जांच के लिए भेजा गया था। इनमें 11 के नमूने फेल हो गए। जिस पर सभी 11 के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। जबकि पांच दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभी जांच के लिए भेजे गए 17 नमूनों की रिपोर्ट लंबित है।

जिले में संचालित खाद की दुकानों पर जमकर मिलावट खोरी का धंधा चल रहा है। दुकानदार किसानों को नकली खाद और बीज बिक्री कर रहे हैं। इसका खुलासा कृषि विभाग की ओर से किए गए जांच में हुआ है। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2021 के अक्टूबर माह से मार्च 2022 के मध्य खाद की दुकानों पर जांच कर 106 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। जिसकी रिपोर्ट प्रयोग शाला द्वारा भेजी गई थी।

इनमें 11 नमूने फेल हो गए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिन 11 दुकानों के नमूने फेल मिले थे, उनके दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नवाबगंज, लौकाही, बलाई गांव, रूपईडीहा में पांच दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि निरंतर खाद की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। साथ ही नियम के मुताबिक कंपनी के खाद और बीज बेचने के निर्देश दिए गए हैं। अगर इसमें कोताही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।

17 नमूने की रिपोर्ट लंबित

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अप्रैल और मई माह में हुई छापेमारी में 17 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट अभी लंबित है। यदि किसी का नमूना फेल हुआ तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

यहां भेजे जाते हैं सैंपल

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि खाद का नमूना जांच के लिए लखनऊ, मेरठ, बनारस और रहमान खेड़ा भेजा जाता है। 15 दिन से एक माह में रिपोर्ट आ जाती है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाती है।

पढ़ें-रायबरेली: मरीजों के साथ लापरवाही, शहर के नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे