घर में लगाये Magical Flowers, रिश्तों में आएगी नजदीकियां, जानें इन फूलों के नाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पेड़-पौधे का रहना हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी होता हैं यह हमारे लिए चारों तरफ पॉजीटिव वाइबस भर देते हैं। साथ ही साथ पेड़, पौधे और फूल हमारे जीवन को सुंगधित कर देते है फूल उर्जा का संचार होता हैं इनसे वातावरण तो शुद्ध होता ही है, रिश्तों में भी खुशियां आ जाती हैं। …

पेड़-पौधे का रहना हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी होता हैं यह हमारे लिए चारों तरफ पॉजीटिव वाइबस भर देते हैं। साथ ही साथ पेड़, पौधे और फूल हमारे जीवन को सुंगधित कर देते है फूल उर्जा का संचार होता हैं इनसे वातावरण तो शुद्ध होता ही है, रिश्तों में भी खुशियां आ जाती हैं। घर में फूलों का होना तनाव से मुक्ति दिलाता है और मानसिक शांति मिलती है। तो आइयें जानते हैं घर के लिए मैजीकल फूलों के बारे में जो सब ही के लिए बेहद जरूरी होता हैं।चमेली के फूल वॉलपेपर - PHONEKY से अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें

चमेली

वैसे तो चमेली सभी जगह पाई जाती है लेकिन घर के आंगन में इसका होना खुशियों की दस्तक देता है। इसकी खुशबू घर-आंगन में होने से आपके विचारों और भावों को पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। इस फूल की खुशबू से तनाव रहित माहौल पैदा होता है।Khwaahish-e-Parwaaz: The Legends of Parijat

पारिजात

जिन घरों में पारिजात के फूल होते हैं वहां हमेशा शांति और समृद्धि का निवास होता है। पारिजात के फूलों को हरसिंगार भी कहा जाता है। यह चमकारी फूल सिर्फ रात में ही खिलते हैं और सुबह अपने आप पेड़ से टूटकर गिर जाते हैं। आयुर्वेद के अनुसार इसके फूलों में स्ट्रेस दूर करने की क्षमता और कई दिव्य औषधिय गुण पाए जाते हैं।मनभावन चंपा के 17 आयुर्वेदीय गुण, उपयोग - Ayurved Central

चम्पा

चम्पा के फूल पूजा के लिए भी उपयोगी होते है। चम्पा के पौधे से वातावरण शुद्घ होता है।चम्पा के फूलों का उपयोग कई बीमारियों को दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।skin care routine: skin and hair care routine jasmine mogra flower benefits  for hair and skin in summer - मोगरे का फूल है बेहद चमत्‍कारी, स्‍किन और  बालों को ऐसे बनाता है

मोगरा

मोगरे के फूल गर्मियों में खिलते हैं। मोगरे की भीनी-भीनी सुगंध तन और मन को ठंडक का अहसास कराती है। मोगर के फूल की खुशबू दिमाग को तरोताजा बनाती है और गुस्से को शांत करती है।How To Grow Rose Plant At Home -अगर खराब हो जाते हैं आपके गुलाब के पौधे या  नहीं आते हैं अच्छे फूल तो ये 3 हैक्स आएंगे काम

गुलाब

गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। यह जहैं रिश्तों में प्यार भरता हैं वहीं इसका फूल कई औषधीय गुणों से भी भरपूर है। गुलाब की खुशबू से न सिर्फ मन शांत होता है बल्कि तनाव भी दूर हो जाता है।

पढ़ें-अगर अपनी Lipstick को रखना चाहते हैं Long Lasting, तो इन Steps को करें फॉलो

संबंधित समाचार