लखीमपुर-खीरी: जब्त 907 वाहन 51 लाख 20 हजार रुपये में हुए नीलाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। प्रदेश सरकार की 100 दिवस कार्ययोजना के तहत पुलिस लाइन में रविवार को 907 जब्त वाहनों की नीलामी हुई, जिसमें अधिकतम बोली 51 लाख 20 हजार रुपये होने पर वाहनों को नीलाम कर दिया गया। नीलामी में 905 बाइक और दो कंडम कार शामिल हैं। जिले के विभिन्न थानों पर जब्त हुई बाइक …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। प्रदेश सरकार की 100 दिवस कार्ययोजना के तहत पुलिस लाइन में रविवार को 907 जब्त वाहनों की नीलामी हुई, जिसमें अधिकतम बोली 51 लाख 20 हजार रुपये होने पर वाहनों को नीलाम कर दिया गया। नीलामी में 905 बाइक और दो कंडम कार शामिल हैं।

जिले के विभिन्न थानों पर जब्त हुई बाइक और कार कंडम हो गई थी, जो नीलामी न होने के कारण थानों पर सड़ रहे थे। एसपी संजीव सुमन ने शासन की 100 दिन की कार्ययोजना में बाइकों को नीलाम करने की योजना बनाई थी। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद थानों पर खड़े होकर कंडम हो रहे वाहनों को पुलिस लाइन में खड़ा कराया गया था। इनमें 905 बाइक व दो चार पहिया वाहन शामिल थे। रविवार को इन वाहनों की नीलामी निर्धारित की गई थी। इसको लेकर पुलिस लाइन में सुबह से ही गहमागहमी रही। मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद सहित कई जिलों के कबाड़ी नीलामी में भाग लेने पहुंचे थे।

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थानों द्वारा विभिन्न मामलों में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी नियमानुसार की गई, जो पिछले कई सालों से थानों में जमा थे। इनमें दो पहिया व चार पहिया वाहनों की नीलामी की गई। नीलामी अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह; क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह व एआरटीओ रमेश चंद्र चौबे की देखरेख में की गई। प्रथम बोली 24 लाख रुपये थी। नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वाले लोगों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई।

लखीमपुर खीरी निवासी ट्रंसपोर्टर मोनू राना ने दुपहिया व चार पहिया वाहनों की सर्वाधिक बोली 51 लाख 20 हजार रुपये लगाई। इस पर नीलामी उनके पक्ष में हो गई। एएसपी ने बताया कि जीएसटी शुल्क सहित 57 लाख 34 हजार रुपये में नीलामी हुई है। जब्त वाहनों की नीलामी की रकम को राजकीय कोषागार में जमा कराया गया है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: लो वोल्टेज, ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता

 

संबंधित समाचार