AFC Asian Cup : हार से बौखलाए अफगानी खिलाड़ी, भारतीय प्लेयर्स के साथ की धक्का-मुक्की, देखें Video

AFC Asian Cup : हार से बौखलाए अफगानी खिलाड़ी, भारतीय प्लेयर्स के साथ की धक्का-मुक्की, देखें Video

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम ने अफगानिस्तान को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए एएफसी एशियाई कप क्वॉलिफायर में 2-1 से हरा दिया। भारत के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद अफगानी खिलाड़ी खुद पर काबू नहीं रख सके और उनकी भारतीय प्लेयर्स से भिड़ंत हो गई। इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर …

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम ने अफगानिस्तान को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए एएफसी एशियाई कप क्वॉलिफायर में 2-1 से हरा दिया। भारत के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद अफगानी खिलाड़ी खुद पर काबू नहीं रख सके और उनकी भारतीय प्लेयर्स से भिड़ंत हो गई। इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में अफगानिस्तान के तीन और भारतीय पक्ष के दो खिलाड़ियों को हाथापाई एवं धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है। भारत के स्टार गोलकीपर गुरप्रीत सिंह मामले को शांत करने के लिए आगे आते हैं, लेकिन उन्हें अफगानिस्तान के खिलाड़ियों द्वारा धक्का दिया जाता है। एएफसी के अधिकारी मैदान पर खिलाड़ियों को शांत कराने का प्रयास करते हैं।

भारत की ओर से मुकाबले में कप्तान सुनील छेत्री (86वें) और सहल अब्दुल समद (91वें) ने गोल दागे। इससे पहले भारत ने कंबोडिया को 2-0 से मात दी थी। इस जीत के बाद, इगोर स्टिमेक की टीम पुरुष एएफसी एशियाई कप क्वालिफायर के तीसरे दौर के अपने अगले मैच में हॉन्गकॉन्ग का सामना करेगी। जनवरी 2016 के बाद भारतीय टीम की यह अफगानिस्तान के खिलाफ पहली जीत रही। इससे पहले पिछले दो मौकों पर अफगानिस्तान की टीम भारत को दो बार बराबरी पर रोकने में सफल रही थी।

भारतीय टीम ने ओवरऑल अफगानिस्तान के खिलाफ 11 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सात में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान के खिलाफ गोल दागने के बाद भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के अब 128 इंटरनेशनल मुकाबलों में 82 गोल हो गए हैं। क्रिय फुटबॉलरों में छेत्री से आगे सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) और लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना) हैं। रोनाल्डो ने 189 मैचों में 117 और मेसी ने 86 (162 मैच) गोल किए हैं।

ये भी पढ़ें : WI vs BAN : बांग्लादेश को राहत, वेस्ट इंडीज दौरे के लिए तस्कीन अहमद-शोरिफुल इस्लाम की टीम में वापसी

ताजा समाचार