शबाना आजमी को पसंद आई फिल्म 'चंदू चैंपियन', बोलीं- मैं रो-रो के पागल हो गई, कार्तिक का काम बहुत अच्छा

शबाना आजमी को पसंद आई फिल्म 'चंदू चैंपियन', बोलीं- मैं रो-रो के पागल हो गई, कार्तिक का काम बहुत अच्छा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी को कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन बेहद पसंद आयी है। कबीर खान के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को लोगों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। शबाना आजमी ने अपने पति जावेद अख्तर के साथ फिल्म चंदू चैंपियन देखी। शबाना आजमी ने कार्तिक और कबीर खान के काम की तारीफ की। 

https://www.instagram.com/p/C8MBEErNs5k/

शबाना आजमी ने कहा कि चंदू चैंपियन बेहतरीन फिल्म है। मैं तो रो-रो के पागल हो गई और कार्तिक का काम बहुत अच्छा था। कबीर ने बहुत अच्छा काम किया। मैंने बहुत दिनों के बाद कबीर की फिल्म देखी। कहानी ने हमें सेकंड हाफ में भी बांधे रखा। फिल्म देखते हुए मैं रोना बंद नहीं कर पाई। चंदू चैंपियन प्रेरणादायक कहानी है।

https://www.instagram.com/p/C8SDieZvNer/

ये भी पढ़ें : सलमान खान के घर पर गोलीबारी प्रकरण में नया मामला दर्ज, राजस्थान से एक व्यक्ति गिरफ्तार