तमन्ना का Vintage Look वायरल... दिवंगत वी. शांताराम की बायोपिक में करेगी काम, निभाएगी जयश्री का किरदार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। जानीमानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया फिल्म 'वी. शांताराम' में जयश्री का किरदार निभाती नजर आयेंगी। भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज फिल्मकार दिवंगत वी. शांताराम की बायोपिक 'वी. शांताराम' बनायी जा रही है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, वी. शांताराम की भूमिका निभाने जा रहे है।

जयश्री का किरदार निभाएंगी तमन्ना

वी. शांताराम की बायोपिक फिल्म से सिद्धांत चतुर्वेदी के बाद अब फिल्म की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की भी पहली झलक सामने आई है। मेकर्स ने तमन्ना भाटिया का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। फिल्म में तमन्ना जयश्री का किरदार निभा रही हैं। पोस्टर में तमन्ना का विंटेज लुक देखने को मिल रहा है। 

मेकर्स ने तमन्ना का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'जयश्री- एक दौर की स्टार। लीगेसी के पीछे की ताकत।

https://www.instagram.com/p/DSCAUbbCHXx/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e1e05fba-b1d5-46dd-869e-1e52c78fe047

इतिहास में वापसी का एक अध्याय।' फिल्म 'वी. शांताराम' को अभिजीत शिरीष देशपांडे ने लिखा और निर्देशित किया है। इसे राजकमल एंटरटेनमेंट, कैमरा टेक फिल्म्स और रोअरिंग रिवर्स प्रोडक्शंस प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता राहुल किरण शांताराम, सुभाष काले और सरिता अश्विन वर्दे है। 

ये भी पढ़े : 
जब साथ आये Jack Sparrow और Rooh Baba! RSIFF से कार्तिक आर्यन और हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप की तस्वीर हुई वायरल 

सोर्स : (वार्ता)

 

 

संबंधित समाचार