'वध 2' के नए पोस्टर्स जारी: रिलीज डेट आई सामने, New Year पर स्पिरिचुअल सीक्वल में नीना गुप्ता और संजय मिश्रा दिखेंगे एक साथ 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की फिल्म 'वध 2', 06 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर वध 2, वर्ष 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में तेजी से जगह बना रही है। लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स के बैनर तले बनी यह स्पिरिचुअल सीक्वल, वध की आत्मा को बरकरार रखते हुए एक नई कहानी में इन दिग्गज कलाकारों को नए किरदारों में पेश करती है। 

इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "कभी-कभी जो दिखता है, वही पूरी सच्चाई नहीं होता!#वध 2 सिनेमाघरों में 06 फरवरी 2026 से" फिल्म वध 2के रिलीज़ में अब सिर्फ दो महीने बचे हैं और इसी बीच मेकर्स ने वध 2 के नए पोस्टर्स जारी कर उत्सुकता और बढ़ा दी है, जो दर्शकों के लिए एक खास तोहफा बनकर आए हैं। 

दमदार लीड जोड़ी को दर्शाते इन आकर्षक पोस्टर्स ने दर्शकों को एक प्रभावशाली सिनेमाई अनुभव का अहसास पहले से ही करा दिया है। फिल्म वध 2 को 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में दिखाए जाने के बाद से ही खूब सराहना मिल रही है। गाला प्रीमियर सेक्शन में इसकी स्क्रीनिंग हाउसफुल रही और दर्शकों ने तालियों और सच्ची तारीफ के साथ फिल्म को रिस्पॉन्स दिया। 

इस रिस्पॉन्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संजय मिश्रा और नीना गुप्ता भारत के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से क्यों गिने जाते हैं। लव फ़िल्म्स के बैनर तले बनी वध 2 को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि लव रंजन और अंकुर गर्ग इसके निर्माता हैं। यह फिल्म 06 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

ये भी पढ़े : 
HIEA 2025: मनीष पॉल ने अपना अवार्ड दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को किया समर्पित, बताया इमोशनल किस्सा 

 सोर्स : वार्ता

संबंधित समाचार