25 हजार का ईनामिया गिरफ्तार : अंबेडकर नगर के हिस्ट्रीशीटर को एसटीएफ ने सुलतानपुर में दबोचा 

 25 हजार का ईनामिया गिरफ्तार : अंबेडकर नगर के हिस्ट्रीशीटर को एसटीएफ ने सुलतानपुर में दबोचा 

सुलतानपुर/  अंबेडकर नगर, अमृत विचार। अंबेडकर नगर जिले का अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहा था। पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। उस पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित है। बुधवार की देर शाम अयोध्या एसटीएफ ने मुखबिर खास की सूचना पर उसे सुलतानपुर से पकड़ने में सफलता पाई है। 

अंबेडकरनगर के भीटी थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी शैलेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू वर्ष 2006 से अपराधिक घटनाएं कारित कर रहा था। गृह जिले में दर्जन भर मुकदमे दर्ज होने के बाद दूसरे जनपद में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा। शैलेन्द्र की आपराधिक घटनाए बढ़ती जा रही थी। उसके खिलाफ अंबेडकर नगर में 13 आपराधिक मामले तो सुलतानपुर के लंभुआ थाने में एक, गोसाईगंज थाने में दो व चांदा थाने में एक मुकदमा दर्ज था।

इतना ही प्रदेश की राजधानी के चिनहट में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज था। हिस्ट्रीशीटर की तलाश में अयोध्या एसटीएफ लगी हुई थी। एसटीएफ़ को सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर सुलतानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र के ईशीपुर अंडर पास पर खड़ा है और कही जानें की फिराक में है। सूचना पर सक्रिय हुई एसटीएफ उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

सुलतानपुर: व्यापारी से छिनौती के चार दोषियों को 2 साल की सजा 

ताजा समाचार