Eid-ul-Adha 2024: लखनऊ में अदा की गई नमाज, देश की सलामती और गर्मी से निजात की मांगी दुआ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पूरे देश में ईद-उल-अजहा का त्यौहार उल्लास से मनाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में टीले वाली मस्जिद, ऐशबाग ईदगाह और आसिफी इमामबाड़ा सहित कई मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाजियों ने देश में अमन-चैन कायम रहने और भीषण गर्मी से निजात दिलाने की दुआ मांगी। सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे टीले वाली मस्जिद में नमाज अदा की गई।

4

इसके बाद तकरीबन दस बजे ऐशबाग ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने हजारों नमाजियों के साथ नमाज अदा की। ऐशबाग ईदगाह में भाजपा के राज्यसभा सदस्य डॉक्टर दिनेश शर्मा, यूपी सरकार के मंत्री दानिश अंसारी और समाजवादी पार्टी विधायक रविदास मेहरोत्रा मौजूद रहे। सभी ने बकरीद की शुभकामनाएं दीं। 

1

गौरतलब है कि हजरत इब्राहीम द्वारा अल्लाह की राह में कुर्बानी के लिए अपने इकलौते बेटे हजरत इस्माइल को पेश कर देने की यादगार ईद-उल-अजहा के रूप में मनाया जाता है।

Untitled(1)

मुसलमान भाई बकरे की कुर्बानी देते हैं, ये सिलसिला तीन दिनों तक चलता है। मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली ने कहा कि बेहतर से बेहतर जानवर की कुर्बानी करें और कुर्बानी का गोश्त अपने घर वालों, दोस्तों और जरूरतमंद लोगों में बांटें। सोमवार को तेज धूप के बावजूद छोटे-छोटे बच्चों ने मस्जिद जाकर नमाज अदा की।

कड़ी सुरक्षा के रहे इंतजाम, पीएसी और आरएएफ तैनात  

बकरीद की नमाज को लेकर बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज 1100 से ज्यादा मस्जिद और ईदगाह में सुबह 6 से 12 बजे तक नमाज़ पढ़ी गई। उन्होंने कहा कि हमें अतिरिक्त पुलिस बल प्राप्त हुआ है, 16 कंपनी पीएसी और दो कंपनी आरएएफ की लगाई गई हैं। नमाज के 10 मिनट बाद ही रास्ते खोल दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को सड़क पर कुर्बानी न करने और हुड़दंग नहीं करने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें -मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई, अनीस राजा पर दर्ज है सात मामले, पुलिस ने बताया दबंग

 

संबंधित समाचार