Shraddha Kapoor Brother Detained: पुलिस की हिरासत में श्रद्धा कपूर के भाई Siddhanth, ड्रग्स लेने का लगा आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड की गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है। लंबे मयस से कई सेलेब्स का ड्रग्स केस में नाम सामने आ रहा है। किंग खान के बेटे के बाद अब श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर का नाम सामने आया है। उनपर ड्रग्स लेने का आरोप लगा है। जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत …

मुंबई। बॉलीवुड की गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है। लंबे मयस से कई सेलेब्स का ड्रग्स केस में नाम सामने आ रहा है। किंग खान के बेटे के बाद अब श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर का नाम सामने आया है। उनपर ड्रग्स लेने का आरोप लगा है। जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया है।

श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को बेंगलुरू पुलिस ने लिया हिरासत में, ड्रग्स लेने का आरोप | Shraddha Kapoor's brother Siddhant Kapoor detained by Bengaluru police, accused of ...

उन्हें बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने एक होटल में रेड मारी थी जहां से सिद्धांत को हिरासत में लिया गया है। सिद्धांत के साथ कुल छह लोग ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। ये पार्टी बेंगलुरु के एमजी रोड स्थित होटल में हो रही थी।

Shakti Kapoor reacts to son Siddhanth Kapoor's drugs test, says "Its not  possible" -Exclusive | Hindi Movie News - Times of India

शक्ति कपूर ने कहा कि मैं सिर्फ एक चीज कह सकता हूं, ये संभव नहीं है।  मैं जब सुबह 9 बजे उठा, तो ऐसी खबरें आ रही थी कि उन्हें हिरासत में लिया गया है। मुझे कोई आइडिया नहीं है। पूरी फैमिली कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कोई कॉल पिक नहीं कर रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है।

Remake of Satte Pe Satta; Shakti Kapoor wishes son Siddhant to play his  role | PINKVILLA

पढ़ें- Nikki Tamboli Photos : सोशल मीडिया पर छाया निक्की तंबोली का बोल्ड लुक, तस्वीरें देख फैंस बोले-So pretty

संबंधित समाचार