छत्तीसगढ़: सड़क दुर्घटना में एक पुलिस अधिकारी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-रायपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुकमा जिले में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश नुरेटी कल बुलेरो में सवार होकर रायपुर की ओर जा रहे थे। आधी रात को केशकाल के पास बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर …

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-रायपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुकमा जिले में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश नुरेटी कल बुलेरो में सवार होकर रायपुर की ओर जा रहे थे। आधी रात को केशकाल के पास बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे घटनास्थल पर सहायक उपनिरीक्षक नुरैटी की मौत हो गई तथा उनकी 15 वर्ष की बेटी और एक आरक्षक घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायलों को केशकाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया। केशकाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के अधिकारियों को निर्देश, सामाजिक सदभाव बनाये रखें