सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार
हिसार। पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने हिसार जिले के किरमारा गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से तीन पिस्तौल और आठ हैंड ग्रेनेड बरामद किए गये हैं। दिल्ली पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर चली …
हिसार। पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने हिसार जिले के किरमारा गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से तीन पिस्तौल और आठ हैंड ग्रेनेड बरामद किए गये हैं। दिल्ली पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर चली गई है।
पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने कई जगह छापे मारे हैं। सोमवार को यह टीम जिले के गांव किरमारा में पहुंची। यहां से टीम ने सुनील नाम के युवक को हिरासत में लिया। सुनील के पास से टीम को तीन पिस्तौल और आठ हैंड ग्रेनेड बम भी बरामद हुए।
इसके बाद दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ ले गई। इस बारे में अग्रोहा थाना प्रभारी प्रबीना पी से बात की गई तो उनका कहना है कि दिल्ली की स्पेशल टीम यहां आई थी और किरमारा गांव के एक युवक को पूछताछ के लिए साथ लेकर गई है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का ‘अग्निपथ‘ योजना को लेकर विरोध ‘राजनीति से प्रेरित’: वीके सिंह
