हल्द्वानी: 440 कुंतल अवैध रेता वन विभाग ने पकड़ा

हल्द्वानी: 440 कुंतल अवैध रेता वन विभाग ने पकड़ा

हल्द्वानी, अमृत विचार। तराई पूर्वी वन प्रभाग क्षेत्र में रेता का अवैध खनन वाले वाहनों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। चालक मौके से फरार हो गये हैं। आरोपियों पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। डौली रेंज लालकुआं में रेता तस्करी कर रहे दो वाहनों को सीज किया गया है। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। तराई पूर्वी वन प्रभाग क्षेत्र में रेता का अवैध खनन वाले वाहनों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। चालक मौके से फरार हो गये हैं। आरोपियों पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

डौली रेंज लालकुआं में रेता तस्करी कर रहे दो वाहनों को सीज किया गया है। रेंजर को सूचना मिली कि दो वाहनों रेता की तस्करी की जा रही है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने देखा कि 10 टायर के हाईवा ट्रक संख्या यूके 06सीबी 3243 और सोनलिका ट्रैक्टर ट्रॉली में रेता की तस्करी की जा रही है। वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुये दोनों वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया। ट्रक में 340 कुंतल और और ट्रॉली में 100 कुंतल रेता शांतिपुरी से लाया जा रहा था।

वाहन चालक मौके से फरार हो गये। रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही संबंधित धाराओं पर कार्रवाई की जा रही है। टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, शिव सिंह डांगी, वन दरोगा दिनेश पंत, वन आरक्षी चंद्र शेखर भट्ट, कुमार सौरभ, अर्चना, ललिता साधक, बबिता, वंदना, शाहिद बेग, अर्जुन भाकुनी, किशन सिंह सुयाल, अमजद खान, सुरेंद्र अधिकारी आदि थे।