धीरज धूपर-विन्नी अरोड़ा ने दोस्तों संग की बेबी शॉवर पार्टी, देखें तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ से पहचान बनाने वाले एक्टर धीरज धूपर जल्द पापा बनने वाले हैं। इसी बीच अब धीरज की पत्नी विन्नी अरोड़ा के बेबी शॉवर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में विन्नी और धीरज के कुछ दोस्त बेबी शॉवर पार्टी के दौरान …

मुंबई। टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ से पहचान बनाने वाले एक्टर धीरज धूपर जल्द पापा बनने वाले हैं। इसी बीच अब धीरज की पत्नी विन्नी अरोड़ा के बेबी शॉवर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में विन्नी और धीरज के कुछ दोस्त बेबी शॉवर पार्टी के दौरान मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं।

विन्नी अरोड़ा ने बेबी शॉवर पार्टी सेलिब्रेट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें विन्नी ऑफ व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस और पफ स्लीव्स में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, साथ ही अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं।

टीवी जगत के मोस्ट लविंग कपल सनाया इरानी और मोहित सहगल भी धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा की खुशियों में शामिल हुए। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा के बेबी शॉवर का हिस्सा बनीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में विन्नी के चहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ दिख रहा है। जिस पर उनकी क्यूट स्माइल चार चांद लगा रही है।

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बेबी शॉवर पार्टी में धीरज धूपर अपनी पत्नी के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस धीरज धूपर का ये अंदाज काफी पसंद कर रहे हैं।

वहीं धीरज धूपर अलग-अलग इन तस्वीरों में अपने दोस्तों संग पोज दे रहे हैं। इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए विन्नी ने कैप्शन में लिखा, ‘#babydhoopar में चाची और चाचाओं के साथ सबसे गर्म, सबसे प्यारा, प्यार भरा रविवार था, जो हमारी गोद भराई में नहीं आ सके। इसलिए उन्हें गोद भराई में घर बुलाने लाने का फैसला किया।

उन्हें आगे लिखा कि स्वादिष्ट भोजन, मजेदार खेल, सभी प्यारे उपहार और हाई एनर्जी, हमने जो खुशी महसूस की उसके लिए धन्यवाद, @iridhidogra @iakshaydogra @sakshi0801 @sanayairani @itsmohitsehgal @hegdeg पश्मिन और वरुण आप लोगों के आने से खुशी हुई’।

ये भी पढ़ें : टाइट फिटिड ड्रेस में Alia Bhatt ने लगाया ग्लैमर का तड़का, दिए सिजलिंग पोज

संबंधित समाचार