आजमगढ़ : प्राथमिक विद्यालय में बंद मिला रसोई घर, प्रधानाचार्य को नोटिस

आजमगढ़ : प्राथमिक विद्यालय में बंद मिला रसोई घर, प्रधानाचार्य को नोटिस

आजमगढ़। जिले में खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय कुमार सिंह ने मंगलवार को करीब आधा दर्जन से ज्यादा प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय मसोना का रसोई घर बंद मिलने से प्रधानाचार्य को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस दौरान बच्चों ने बताया कि कई दिनों से खाना नहीं बन रहा …

आजमगढ़। जिले में खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय कुमार सिंह ने मंगलवार को करीब आधा दर्जन से ज्यादा प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय मसोना का रसोई घर बंद मिलने से प्रधानाचार्य को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

इस दौरान बच्चों ने बताया कि कई दिनों से खाना नहीं बन रहा है। खंड विकास अधिकारी के मुताबिक, प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक रजादे, उच्च प्राथमिक विद्यालय पुनापार, कंपोजिट विद्यालय धनछुला, नेनुआपार, पीपरपाती और डा. भीमराव आंबेडकर प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर मानिकपुर और मसोना उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम थी। बता दें कि, उच्च प्राथमिक विद्यालय मसोमा में 16 बच्चे आफलाइन नामांकित थे, जबकि पोर्टल पर छह बच्चे दर्शाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान सिर्फ सात बच्चे मिले। इसके अलावा विद्यालय के तीन कमरों के दरवाजे और खिड़कियां गायब थी। वहीं दो दिन से बच्चों का मिड-डे-मिल भी बंद था। इस दौरान प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर जल्द ही स्पष्टीकरण देने को कहा है।

यह भी पढ़ें  बरेली: निलंबित कोई नहीं, डॉक्टर समेत 20 कर्मचारियों ने दिया स्पष्टीकरणhttp://स्पष्टीकरण

 

 

ताजा समाचार