हल्द्वानी: लोकमणि दुम्का पुस्तकालय के विद्यार्थियों के खिले चेहरे, भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम ने दिया ‘कूल गिफ्ट’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर शाखा काठगोदाम के पदाधिकारियों ने लालडांठ बिठौरिया स्थित लोकमणि दुम्का सेवादीप निकेतन पुस्तकालय में आने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक वाटर कूलर भेंट किया। इस मौके पर प्रान्तीय संगठन सचिव डॉ. विनय खुल्लर ने कहा कि पुस्तकालय में पहाड़ के विभिन्न इलाकों से …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर शाखा काठगोदाम के पदाधिकारियों ने लालडांठ बिठौरिया स्थित लोकमणि दुम्का सेवादीप निकेतन पुस्तकालय में आने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक वाटर कूलर भेंट किया।

लोकमणि दुम्का सेवादीप निकेतन पुस्तकालय में वाटर कूलर भेंट करते भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम के पदाधिकारी।

इस मौके पर प्रान्तीय संगठन सचिव डॉ. विनय खुल्लर ने कहा कि पुस्तकालय में पहाड़ के विभिन्न इलाकों से प्रतिभावान बच्चे अध्ययन करने के लिए आते हैं, ऐसे में उन्हें पीने के लिए ठंडे पानी की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद अखिल भारतीय स्तर पर संस्कार एवं सेवा के कार्य निरंतर करता है। संस्कार में गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन, भारत को जानो प्रतियोगिता आदि से राष्ट्र की भावी पीड़ी में राष्ट्र के प्रति राष्ट्रीय संस्कार एवं राष्ट्र भक्ति उत्पन्न करना है वहीं सेवा कार्य जैसे मेडिकल शिविर, रक्तदान, विकलांग सेवा ,कोविड वेक्सीन शिविर आदि के माध्यम से समाज के वंचित जनों तक सेवा कार्य करना है। इसमें उपकार नही कर्तव्य का भाव परिषद के लोगों में रहता है।

कार्यक्रम में मौजूद लोकमणि दुम्का सेवादीप निकेतन पुस्तकालय के विद्यार्थी।

इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, दीपक बिष्ट, सचिव रश्मि जैन, उपाध्यक्ष ममता खुल्लर, विशाल गरिमा सिंघल, जितेंद्र वंदना देरोलिया, क्वींस स्कूल के प्रबंधक आरपी सिंह, संजीव मित्तल, पुस्तकालय के कोषाध्यक्ष मोहन वर्मा, संजीव कंडारी आदि रहे।

संबंधित समाचार