बहराइच: शराब की दुकान से लाखों की नकदी ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

बहराइच: शराब की दुकान से लाखों की नकदी ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

बहराइच। खैरीघाट थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा हैं। आलम यह है कि बुधवार रात थाने से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने शराब की दुकान को निशाना बनाया। शराब की दुकान से करीब दो लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने तहरीर मिलने पर जांच शुरू …

बहराइच। खैरीघाट थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा हैं। आलम यह है कि बुधवार रात थाने से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने शराब की दुकान को निशाना बनाया। शराब की दुकान से करीब दो लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने तहरीर मिलने पर जांच शुरू कर दी है।

खैरीघाट थाना से चंद कदम की दूरी पर बेहडा बाजार स्थित है। बाजार में देशी मदिरा की दुकान का टीन शेड उठाकर बुधवार रात अंदर दाखिल हुए चोरों ने लाइट का तार व सीसीटीवी कैमरे का तार काट कर दो लाख की नकदी पार कर दी। गुरुवार सुबह मुनीम रामकुमार जयसवाल जब दुकान खोलने पहुंचे तो सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा देखा।

टीन शेड टूटा हुआ था कैश काउंटर में रखा दो लाख नगदी गायब था। मुनीम ने पुलिस को सूचना दी।मौके का निरीक्षण कर पुलिस ने जांच शुरू की। रामकुमार जयसवाल ने बताया कि दो दिन की बिक्री का रुपया कैश काउंटर में रखा हुआ था। जिसे चोर उठा ले गए हैं साथ ही लाइट व सीसीटीवी कैमरा का कनेक्शन काट दिया।थाना प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

पढ़ें-बाराबंकी: शराब की दुकान का शटर तोड़कर 70 हजार नगद व वाईफाई उठा ले गये चोर

ताजा समाचार

Good news: भाषा विश्वविद्यालय की टीम ने तैयार किया मॉडल, बिना रुके वाहन चार्ज करेगा डायनेमिक वायरलेस  
पंतनगर विवि में ठेका कर्मियों को अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन
रायबरेली में हवन पूजन के बाद नामांकन करेंगे राहुल गांधी, पार्टी कार्यालय पर भारी भीड़    
सपा, बसपा और कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता, करण भूषण के नामांकन में बोले केशव मौर्य
बाराबंकी: तीन माह में अग्निकांड की 281 घटनाएं, जनवरी से अप्रैल तक जिले भर में उजड़े दर्जनों आशियाने
Unnao Fire: हाईवे पर लखनऊ से कानपुर जा रही जनरथ एसी बस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री...शार्ट सर्किट बताया जा रहा कारण