बरेली: भमोरा थाने में पुलिसकर्मी ने शख्स को पीटा, पुलिस बोली- फरियादी नहीं, अभियुक्त है, देखें Video
बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली के एक थाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता। वायरल वीडियो भमोरा थाने का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहे है कि पुलिस कर्मी शख्स की थाने में पिटाई कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का इस …
बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली के एक थाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता। वायरल वीडियो भमोरा थाने का बताया जा रहा है।
वीडियो में दिख रहे है कि पुलिस कर्मी शख्स की थाने में पिटाई कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का इस मामले में कहना है कि वीडियों में दिख रहा व्यक्ति फरियादी नही है, बल्कि थाना भमोरा, बरेली पर पंजीकृत गिरफ्तार अभियुक्त मो. जफर है। वीडियों के संबंध में क्षेत्राधिकारी आंवला, बरेली को जांच के लिए निर्देशित किया गया है।
बरेली: थाना भमोरा में अभियुक्त से मारपीट का वीडियो वायरल@bareillypolice @Uppolice pic.twitter.com/TLGqkk7IYD
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 15, 2022
ये भी पढ़ें : बरेली: RSS कार्यकर्ता से मारपीट पड़ी भारी, दो दारोगा और छह सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज
