भवाली: लोकपर्व हरेला पर रोपे पौधे, मिट्टी के डिकारे बना शिव परिवार का पूजन किया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भवाली, अमृत विचार। उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोक पर्व हरेला बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राजीव पांडे उर्फ खीमदा ने बताया कि कई जगह पर हरेले से पहले मिट्टी के डिगारे बनाये जाते हैं। जिसमें शिव पार्वती के परिवार की मूर्ति बनाकर हरेला चढ़ाकर पूजन किया जाता है। शनिवार को संक्रांति थी अर्थात सूर्य …

भवाली, अमृत विचार। उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोक पर्व हरेला बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राजीव पांडे उर्फ खीमदा ने बताया कि कई जगह पर हरेले से पहले मिट्टी के डिगारे बनाये जाते हैं। जिसमें शिव पार्वती के परिवार की मूर्ति बनाकर हरेला चढ़ाकर पूजन किया जाता है। शनिवार को संक्रांति थी अर्थात सूर्य भगवान कर्क राशि में प्रवेश करते हैं। दक्षिणायन भी इसी दिन से शुरू हो जाता है। श्रावण मास की शुरुआत भी हो जाती है।

इधर, हरेला पर गोविन्द बल्लभ पंत इंटर कॉलेज परिसर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अध्यापक कर्मचारियों ने पौधरोपण किया। नीबू, माल्टा, देवदार, पांगर आदि के करीब 50 पौधे लगाए गए। यहां प्रधानाचार्या सीमा बर्गली, प्रवक्ता अरुण जोशी, मेजर केसी लोहुमी, रामपाल यादव, शिवेन्द्र सिंह नेगी, गोपाल राम, छात्र मनीष, राहुल महेष ,संदीप, मानसी आदि रहे।

संबंधित समाचार