अमेरिका-इंडोनेशिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट सहित पांच की मौत
डेनवर (अमेरिका)। अमेरिका के कोलोराडो के बोल्डर में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। एफएए की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वन क्षेत्र में आग लग गई थी, जिस पर तुरंत काबू पा …
डेनवर (अमेरिका)। अमेरिका के कोलोराडो के बोल्डर में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। एफएए की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वन क्षेत्र में आग लग गई थी, जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया।
हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। एफएए के प्रवक्ता स्टीव कुल्म ने घटना के संबंध में अधिक जानकारी मुहैया नहीं कराई। बोल्डर काउंटी शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता कैरी हैवरफिल्ड ने बताया कि दो इंजन वाले विमान टी-337 जी में तीन यात्री और एक पायलट सवार था।
इंडोनेशिया की सेना का एक विमान प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त
वहीं इंडोनेशिया सेना का एक विमान रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान जावा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई। सेना के प्रवक्ता फर्स्ट मार्शल इंडान गिलांग ने बताया कि दक्षिण कोरिया में बना टी-50आई गोल्डन ईगल सामरिक प्रशिक्षण के दौरान मध्य जावा प्रांत के ब्लोरा जिले में सोमवार देर रात वन क्षेत्र में गिर गया। विमान ने पूर्वी जावा के पड़ोसी प्रांत में इस्वाहुदी एयर बेस से उड़ान भरी थी, जिसके करीब एक घंटे बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने बताया कि विमान से आखिरी बार शाम सात बजकर 25 मिनट पर संपर्क हो पाया था। ग्रामीणों को झाड़ियों में विमान के टुकड़े बरामद हुए। हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।
अमेरिका के मोंटाना में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत
इधर, अमेरिका के मोंटाना राज्य के बिलिंग्स शहर में सप्ताहांत में गोलीबारी में 18 माह के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। संघीय जांच ब्यूरो की प्रवक्ता सैंड्रा बारकर ने बताया कि ‘ईस्ट ग्लेशियर पार्क’ में रविवार रात दस बजे गोलीबारी की घटना हुई। यह स्थान ‘ग्लेशियर नेशनल पार्क’ के ठीक बाहर है। उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुई दो महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रवक्ता के अनुसार, घटना से लोगों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है और किसी संदिग्ध की तलाश नहीं की जा रही है। उन्होंने जांच का हवाला देते हुए अधिक जानकारी देने से इनकार किया।
ये भी पढ़ें : UK PM Race : ब्रिटिश पीएम की रेस में ऋषि सुनक की दावेदारी और मजबूत, अब बचे सिर्फ चार कैंडिडेट
