हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने उठाई कांवड़, लिंगानुपात को लेकर दिया यह संदेश… देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरिद्वार, अमृत विचार। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मंगलवार को हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की। कैबिनेट मंत्री ने हरकी पैड़ी से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंर्तगत साल 2025 तक उत्तराखंड में बाल लिंगानुपात को प्रति 1000 बालकों पर 1000 बालिकाएं करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ …

हरिद्वार, अमृत विचार। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मंगलवार को हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की। कैबिनेट मंत्री ने हरकी पैड़ी से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंर्तगत साल 2025 तक उत्तराखंड में बाल लिंगानुपात को प्रति 1000 बालकों पर 1000 बालिकाएं करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ संकल्प कांवड़ यात्रा ‘मुझे भी जन्म लेने दो’ शिव के माह में शक्ति का संकल्प’ का शुभारंभ किया तथा संकल्प कांवड यात्रा की स्वयं अगुवाई करते हुये सैकड़ों महिला कावंड़ियों के साथ पवित्र गंगा का जल वीरभद्र महादेव मन्दिर ऋषिकेश में अर्पित करने के लिए प्रस्थान किया।

देखें वीडियो: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य कावड़ यात्रा में हुईं शामिल, लिंगानुपात को लेकर कही यह बात

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आज कांवड़ियों की शिवरात्रि है और शिवरात्रि में बाबा भोलेनाथ ने यह सन्देश दिया कि वह शक्ति के बिना अधूरे हैं और शक्ति शिव के बिना अधूरी है। कन्याओं का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अथवा देश में कन्या जन्म लेने का अधिकार रखती है, उन्हें जन्म लेने देना चाहिये और हम सबको कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ स्वयं भी संकल्प लेना चाहिए तथा दूसरे को भी ऐसा नहीं करने देना चाहिए।

इस मौके पर विधायक रानीपुर आदेश चौहान, पूर्व विधायक झबरेड़ा देशराज कर्णवाल, सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास हरि चन्द्र सेमवाल, एसडीएम पूरन सिंह राणा, अखाड़ा परिषद व मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महन्त रविन्द्रपुरी जी महाराज, अखाड़ा परिषद महामंत्री हरिगिरि जी, जूना अखाड़ा के सचिव महन्त महेशपुरी, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, आचार्य अमित कौशिक, भोला शास्त्री, उप निदेशक बाल विकास विभाग एसके सिंह एवं विक्रम सिंह, जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सुलेखा सहगल, बाल विकास अधिकारी गीता आदि रहे।

संबंधित समाचार