मुरादाबाद : पत्नी को फंसाने के लिए क्लीनिक में हिस्ट्रीशीटर से रखवाया चरस, गिरफ्तार

मुरादाबाद : पत्नी को फंसाने के लिए क्लीनिक में हिस्ट्रीशीटर से रखवाया चरस, गिरफ्तार

मुरादाबाद/भोजपुर/अमृत विचार। मन बहक जाने के बाद आदमी कितना गिर जाता है उसकी बानकी यहां देखिये। नर्स के चक्कर फंसे झोलाछाप डाक्टर ने फिल्मी कहानी लिख दी। बीवी से छुटकारा पाने के लिए हिस्ट्रीशीटर की मदद से घर के क्लीनिक में चरस रखवा दिया। लेकिन, इसकी पुलिस को सूचना देना भारी पड़ गया। पुलिस ने …

मुरादाबाद/भोजपुर/अमृत विचार। मन बहक जाने के बाद आदमी कितना गिर जाता है उसकी बानकी यहां देखिये। नर्स के चक्कर फंसे झोलाछाप डाक्टर ने फिल्मी कहानी लिख दी। बीवी से छुटकारा पाने के लिए हिस्ट्रीशीटर की मदद से घर के क्लीनिक में चरस रखवा दिया। लेकिन, इसकी पुलिस को सूचना देना भारी पड़ गया। पुलिस ने इस मामले की असल कहानी से पर्दा उठा दिया है। चरस रखने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार है और पुलिस झोलाछाप की तलाश कर रही है।

गुरुवार को साजिश का पर्दाफाश सीओ ठाकुरद्वारा सागर जैन ने बताया कि क्षेत्र गोधी निवासी झोलाछाप आशकार पाशा मुरादाबाद- टांडा- बाजपुर रोड पर सिरसवां दोराहा स्थित एसएच जच्चा-बच्चा अस्पताल का संचालक है। अस्पताल में भगतपुर क्षेत्र के गांव की युवती नर्स का प्रशिक्षण ले रही है। रंगीन-मिजाज झोलाछाप और युवती एक दूसरे को अपनाना चाहते हैं। झोलाछाप युवती को पत्नी बनाना चाहता है। मगर, पत्नी और तीन बच्चे रुकावट हैं। जबकि, युवती पत्नी-बच्चों से संबंध खत्म करने के बाद ही निकाह की जिद पर अड़ी है। जिस कारण बीते दिनों झोलाछाप ने पत्नी शबाना और बच्चे क्रमश: अनस, फहद,और अर्शी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।

नर्स से निकाह में रुकावट बन रही पत्नी शबाना को जेल भिजवाने के लिए बुधवार को कस्बे के मोहल्ला धर्मपुरआगा निवासी हिस्ट्रीशीटर साजिद उर्फ सरजीत से संपर्क किया। उसके जरिए गांव के घर पर शबाना को फंसवाने के लिए चरस रखवा दी। गांव पर भी झोलाछाप ने क्लीनिक बना रखा है। इस कहानी में दिमाग लगाकर पति से पुलिस को फोन करवाकर छापेमारी करा दी। पुलिस गांव के क्लीनिक से चरस बरामद कर लिया। जब पुलिस ने शबाना से चरस के संबंध में पूछताछ की तो साजिश से पर्दा हट गया। शबाना पति से विवाद और उसके द्वारा ही चरस रखवाने की बात पुलिस को समझाने में कामयाब हो गयी। पुलिस ने सरजीत को थाने बुलाकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।

थाना प्रभारी सुनील कुमार कहते हैं कि सरजीत हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 23 मुकदमें हैं। उसने एक सप्ताह पूर्व झोलाछाप आशकार के अस्पताल में पत्नी गुलनाज का इलाज कराया था। इस दौरान झोलाछाप ने हिस्ट्रीशीटर के साथ मिलकर पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसे चरस का कारोबार करने के आरोप में जेल भेजवाने का ताना-बाना बुन डाला। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और झोलाछाप के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर सरजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि आशकार की गिरफ्तारी बाकी है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बुआ के घर आई किशोरी का अपहरण, रिपोर्ट दर्ज