राजस्थान के अलवर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक घायल
जयपुर। राजस्थान के अलवर में शनिवार को एक ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, हादसा शनिवार को बहरोड़ स्थित आरटीओ कार्यालय के पास हुआ, जब एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बहरोड़ थाने में तैनात …
जयपुर। राजस्थान के अलवर में शनिवार को एक ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, हादसा शनिवार को बहरोड़ स्थित आरटीओ कार्यालय के पास हुआ, जब एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
बहरोड़ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विजय सिंह ने बताया कि हादसे में पास के एक गांव के दो युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अमित कुमार (18) और हर्ष (19) के रूप में हुई है। वहीं, घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज हो रहा है। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिए गए। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- नड्डा के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भरा जोश
