चिनहट में हाहाकार... पांच दुकानों में लगी आग, धमाके के साथ फटे सिलेंडर, दमकल की गाड़ियों ने करीब पांच घंटे बाद बुझाई आग
लखनऊ, अमृत विचार: चिनहट बाजार स्थित रावण दहन स्थल पर गुरुवार सुबह शॉर्ट सर्किट से एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें पास में बनी टीनशेड की चार अन्य दुकानों तक फैल गईं। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान चाय की दुकान में रखा सिलेंडर धमाके के साथ फट गया, जिससे आग और विकराल हो गई। सूचना पर गोमतीनगर, इंदिरानगर और हजरतगंज फायर स्टेशन से पहुंची पांच दमकल गाड़ियों की मदद से करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में कारोबारियों को लगभग 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
एफएसओ गोमतीनगर सुशील कुमार ने बताया कि चिनहट बाजार के रावण दहन स्थल पर अस्थायी रूप से कई दुकानें लगती हैं। गुरुवार सुबह करीब छह बजे नंदी विहार कॉलोनी निवासी मो. रफी की फैशन बाजार नामक दुकान में आग लग गई। दुकान में रखे कपड़े और प्लास्टिक के सामान के कारण आग तेजी से फैल गई। पास में खड़ा एक ई-रिक्शा भी आग की चपेट में आकर जल गया। अग्निकांड में मो. रफी का करीब 30 लाख रुपये का सामान जल गया। इसके अलावा पास में स्थित मुकेश कनौजिया की कोयला भंडार में रखा लगभग पांच लाख रुपये का कोयला, अन्य सामान और एक मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई।
16.png)
इसके अलावा सतरिख रोड निवासी वीरेंद्र कश्यप की राजा कूल कार्नर एंड पान मसाला की दुकान में रखा करीब ढाई लाख रुपये का सामान तथा चम्मच टी स्टॉल में रखा करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान भी जल गया। बताया गया कि घटना के समय कपड़े की दुकान में चार से पांच कर्मचारी सो रहे थे। धुआं भरने पर जब उनकी आंख खुली तो वे आनन-फानन में एक-दूसरे को जगाकर बाहर निकले। इस दौरान उनका सारा सामान और मोबाइल फोन भी जल गया। इसी बीच चाय की दुकान में रखा सिलेंडर धमाके के साथ फट गया, जिससे आग और भड़क उठी।
एफएसओ ने बताया कि सुबह 6:21 बजे रावण दहन स्थल पर आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि टीनशेड से बनी पांच दुकानें पूरी तरह आग की चपेट में थीं और चारों ओर धुआं फैला हुआ था। पहले दो गाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने पर इंदिरानगर और हजरतगंज से तीन और दमकल गाड़ियां मंगाई गईं।
करीब 15 दमकलकर्मियों ने अलग-अलग टीम बनाकर सामने और बगल से हौज पाइप के जरिए पानी डालकर आग पर काबू पाया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझाई जा सकी। आग की चपेट में आने से मोहम्मद रफी, मुकेश कनौजिया, मोहम्मद रज्जी, वीरेंद्र कश्यप, आशा शर्मा, मो. सलमान, रामलखन चौरसिया, याकूब और रहमान की दुकानें जलकर खाक हो गईं। एफएसओ ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
16.png)
बंद थीं दुकानें, टला बड़ा हादसा
आग इतनी भीषण थी कि धुआं करीब एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। इस दौरान रावण दहन स्थल के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चिनहट पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर दमकल गाड़ियों के लिए रास्ता बनवाया। गनीमत रही कि घटना के समय सभी दुकानें बंद थीं और बाजार में लोगों की आवाजाही नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
