कानपुर : बीपी जोगदंड बने कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर
कानपुर, अमृत विचार। आईपीएस बीपी जोगदंड कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। वह इससे पहले पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक थे। वहीं कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय कुमार मीणा का पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर स्थानांतरण हुआ है। उनका कार्यकाल काफी बेहतर रहा है। पुलिस ने कई गुडवर्क …
कानपुर, अमृत विचार। आईपीएस बीपी जोगदंड कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। वह इससे पहले पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक थे। वहीं कानपुर के पुलिस आयुक्त विजय कुमार मीणा का पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर स्थानांतरण हुआ है। उनका कार्यकाल काफी बेहतर रहा है।
पुलिस ने कई गुडवर्क किए। नई सड़क पर हुई हिंसा और शहर के मौहाल बिगाड़ने की घटना को न सिर्फ रोका, बल्कि अमन चैन कायम कराया। कल्याणपुर, चकेरी, नौबस्ता समेत अन्य क्षेत्रों की वारदातों का राजफाश हुआ। बीट पुलिसिंग, क्राइम कंट्रोल और सिविक सेंस पर फोकस रहा। पुलिस मुख्यालय से जारी सूची में से सात आईपीएस का ट्रांसफर हुआ है।
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर भी बदल गए हैं। वहां अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना रहे एसबी शिरोडकर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।लखनऊ के पुलिस आयुक्त रहे डीके ठाकुर का मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक प्रतीक्षारत रखा गया है। बीपी जोगदंड सोमवार की शाम को या फिर मंगलवार को चार्ज ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें –CWG 2022 : वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स में बनाया नया रिकॉर्ड
