सपा के नेता और यूपी की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर IT ने मारा छापा, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

सपा के नेता और यूपी की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर IT ने मारा छापा, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

लखनऊ। यूपी में समाजवादी पार्टी के नेताओं पर जांच एजेंसियों ने जम कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बता दें की यूपी की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी घनाराम कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर बुधवार की सुबह इनकम टैक्स ने छापा मारा है। इनकम टैक्स की टीम झांसी, लखनऊ समेत कई ठिकानों पर पहुंची है और सभी …

लखनऊ। यूपी में समाजवादी पार्टी के नेताओं पर जांच एजेंसियों ने जम कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बता दें की यूपी की बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी घनाराम कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर बुधवार की सुबह इनकम टैक्स ने छापा मारा है। इनकम टैक्स की टीम झांसी, लखनऊ समेत कई ठिकानों पर पहुंची है और सभी दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं।

आपको बता दें की सपा पार्टी के नेता श्याम सुंदर यादव और उनके भाई बिसन सिंह की घनाराम कंस्ट्रक्शन हैं। घनाराम कंस्ट्रक्शन का कॉर्पोरेट दफ्तर झांसी में है। जिसका दफ्तर झांसी के सिविल लाइन में स्थित है आवास पर इनकम टैक्स की टीम रेड कर रही है। बता दें कि इससे पहले सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव विजिलेंस की जांच की गई थी जिसके बाद अब श्याम सुंदर पर जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसा है। माना जा रहा है कि यह छापेमारी 2-3 दिनों तक चलेगी। आरोप है कि यह कंपनी फर्जी ठेकों के जरिए काले धन को सफेद में बदल देती है। हाल ही में 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति भी खरीदी गई है।

जांच एजेंसियां इन दिनों कानपुर में राजेश यादव के घर के अंदर भी छापेमारी चला रही है और आयकर विभाग की तीन टीमें घर के अंदर दस्तावेज खंगालने में लगी हुई हैं। जिसको लेकर बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात है। छापे के दौरान घर का कोई भी सदस्य बाहर आते नहीं देखा गया है। मगर अभी तक जांच की जा रही है। मगर इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि छापेमारी के दौरान रियल एस्टेट कारोबारी राजेश अंदर मौजूद हैं या नहीं।

जानें इनकम टैक्स ने कहा की छापेमारी

आपको बतादें कि कानपुर की इनकम टैक्स टीम ने झांसी शहर के 8 बड़े व्यवसायियों और बिल्डरों के आवास, कंपनी और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है, जो बसेरा बिल्डर्स और घनाराम कंस्ट्रक्शन हैं। सपा नेता श्याम सुंदर सिंह यादव, बिल्डर वीरेंद्र राय, राकेश बघेल, विजय सरावगी समेत कई कारोबारियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। मामले को लेकर सूत्रों की मानें तो आरोप है कि घनाराम इंफ्रा ने करोड़ों रुपये का नकद लेनदेन किया। कंपनी द्वारा घरों और संपत्तियों को नकद में खरीदा और बेचा जाता था।

पढ़ें-अयोध्या: पुलिस ने शहर के एक मसाज सेंटर पर मारा छापा, मचा हड़कंप

ताजा समाचार

Unnao Crime: गंगा नहाने आए कानपुर के चार छात्र डूबे...एक लापता, गोताखोरों ने तीन को सकुशल निकाला बाहर
Kanpur: मतदान कराने आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां; बसों में लगाया गया जीपीएस सिस्टम
वीआईपी सीट रायबरेली के लिए अमित शाह ने की जनसभा, कहा- हम एटम बम से नहीं डरते, पीओके भारत का है और रहेगा
Lok Sabha Election 2024: उन्नाव में कल कड़ी सुरक्षा में होगा मतदान...पोलिंग पार्टियां रवाना, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
एथलीट KM Deeksha ने महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड 
उद्धव ठाकरे का दावा, अगर मोदी सरकार को नहीं हराया गया तो ‘काले दिन’ देखने पड़ेंगे