वीआईपी सीट रायबरेली के लिए अमित शाह ने की जनसभा, कहा- हम एटम बम से नहीं डरते, पीओके भारत का है और रहेगा

गृहमंत्री बोले, जिले में सांसद निधि का 70 प्रतिशत माइनारिटी पर किया खर्च

वीआईपी सीट रायबरेली के लिए अमित शाह ने की जनसभा, कहा- हम एटम बम से नहीं डरते, पीओके भारत का है और रहेगा

रायबरेली, अमृत विचार। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जीआईसी मैदान में जनसभा में कांग्रेस को घेरते हुए गांधी पर परिवारा पर करारा हमला बोला। उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि उनके नेता हमें कश्मीर के मुद्दे पर एटम बम की धमकी देते हैं। मणिशंकर अय्यर ने कहते है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। लेकिन हम एटम बम से नहीं डरते हैं। पीओके भारत का है और रहेगा। उन्होंने पिछले पांच साल के सांसद निधि पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने अपने वोट बैंक में निधि का 70 प्रतिशत माइनारिटी पर खर्च किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रियंका कहती है कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने आई हूं। मैं सवाल पूछने आया हूँ। पांच साल तक रायबरेली राहुल या प्रियंका कितनी बार आए हैं।  रायबरेली के अंदर अनेक दुर्घटना हुई। एनटीपीसी बॉयलर फटा, तब आये, बछरावां में ट्रेन दुर्घटना में आये क्या, गरीब महिलाएं जलकर मरी, कोई गया क्या। हमारा दिनेश पांचों घटनाओं में गया है। गांधी परिवार ने विकास को रायबरेली में नही आने दिया। खड़गे कहते हैं यूपी व राजस्थान को कश्मीर से क्या लेना देना। कांग्रेस ने 70 साल से धारा 370 को नहीं हटाया। मोदी जी ने समाप्त किया। मैं 370 का बिल लेकर खड़ा हुआ तो राहुल बाबा ने कहा कि मत हटाओ वरना खून की नदियां बह जाएंगी। खून तो छोड़ो कंकर तक नहीं चला। पहले आये दिन बम धमाके होते थे। आलिया, जमालिया घुस जाते थे। कोई कुछ नहीं करता था। पुलवामा में हमला, उरी में हमला किया। हमने 10 दिन में सर्जिकल स्ट्राइक किया। कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर 70 साल से अटका कर रखी थी। मोदी जी ने पांचवें साल में केस जीता, भूमि पूजन किया प्राण प्रतिष्ठा किया। राहुल बाबा राम मंदिर इसलिये नहीं गए क्योंकि वे अपने वोट बैंक से डरते हैं।

गृह मंत्री ने भाषण के दौरान राहुल गांधी से भी ट्रिपल तलाक अच्छा किया या बुरा किया, मुस्लिम पर्सनल लॉ लाने, सर्जिकल स्ट्राइक, राम मन्दिर में दर्शन नहीं जाने और धारा 370 हटाने का समर्थन के बारे में जवाब मांगा। आरक्षण के मुद्दे पर स्पष्ट करते हुए कहा कि जब तक एक भी सांसद संसद में है, आरक्षण को खत्म नहीं करने दिया जाएगा। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 10 साल से हमने आरक्षण नही हटाया। वहीं कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद कर्नाटक, तेलंगाना में रातोरात मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण दिया, जो कि एससी, एसटी ओबीसी को काटकर दिया गया।

18 - 2024-05-12T150000.443

उन्होंने कहा कि विधायक अदिति सिंह हैं। बीच में एक सांसद कम है। दिनेश को जीत दिलाकर पंचायत से पार्लियामेंट तक कमल ही कमल हो जाएगा। योगी जी ने माफिया को समाप्त है। उलटा लटकाकर सीधा करने का काम हमारे सीएम योगी आदित्यनाथ सिंह किया है। रायबरेली को मोदी जी नंबर वन बनाना चाहते हैं। एक साथी दे दो। विका की चाभी दिनेश प्रताप सिंह के रूप में आपके पास है।

मनोज पांडेय के घर पहुंचे शाह 
अपनी जनसभा के बाद अमित शाह समाजवादी पार्टी के बागी विधायक डॉक्टर मनोज पांडेय के घर पहुंचे। जहाँ उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों और समर्थकों से मुलाकात की। शाह ने काफी देर तक मनोज पांडेय के साथ जिले को लेकर चुनाव के सम्बन्ध में चर्चा की और अभी तक यहां हुए विकास कार्यों की भी जानकारी ली। 

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ में बोले अमित शाह-कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दल कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो

 

ताजा समाचार