हल्द्वानी: मिटेगी भाई से दूरी, रक्षाबंधन पर उत्तराखंड परिवहन निगम देगा बहनों को ये गिफ्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। इस बार भी रक्षाबंधन के दिन 11 अगस्त को उत्तराखंड की बहनें अपने भाई की कलाई में प्रेम की डोर यानि राखी बांधने के लिए रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा करेंगी। शासन की ओर से रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराए …

हल्द्वानी, अमृत विचार। इस बार भी रक्षाबंधन के दिन 11 अगस्त को उत्तराखंड की बहनें अपने भाई की कलाई में प्रेम की डोर यानि राखी बांधने के लिए रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा करेंगी। शासन की ओर से रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को प्रदेश के अंदर उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों के किराए में शत प्रतिशत छूट देने के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी की ओर से उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को जारी पत्र में कहा गया है कि गत वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी रक्षाबंधन के दिन प्रदेश के अंदर महिलाओं को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कराने का निर्णय लिया गया है। इस सुविधा के फलस्वरुप आने वाले व्ययभार की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जाएगी।

रक्षाबंधन के दिन बहनों को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का शासनादेश।

संबंधित समाचार