अमरोहा : कावंडियों पर की गई पुष्पवर्षा, जयकारों से गूंजा हाईवे

अमरोहा : कावंडियों पर की गई पुष्पवर्षा, जयकारों से गूंजा हाईवे

हसनपुर, अमृत विचार। सावन के चौथे सोमवार के लिए कांवड़ियों का जत्था गंगाजल लेकर भगवान शंकर की जय जयकार करते हुए अपने गंतव्य की ओर को बढ़ गया। व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारियों ने कांवड़ियों का नगर के बाईपास मार्ग पर पुष्पवर्षा कर के स्वागत किया। हर-हर महादेव हर-हर महादेव, जय शिव शंकर की जय …

हसनपुर, अमृत विचार। सावन के चौथे सोमवार के लिए कांवड़ियों का जत्था गंगाजल लेकर भगवान शंकर की जय जयकार करते हुए अपने गंतव्य की ओर को बढ़ गया। व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारियों ने कांवड़ियों का नगर के बाईपास मार्ग पर पुष्पवर्षा कर के स्वागत किया।

हर-हर महादेव हर-हर महादेव, जय शिव शंकर की जय हो के जयघोष के साथ व्यापारी नेता पंचू अग्रवाल के नेतृत्व में कांवड़ियों का विशाल जत्था बृजघाट से गंगाजल लेकर सैदनगली की ओर को निकल रहा था। शिव भक्तों का व्यापारी सुरक्षा फोरम के नेतृत्व में नगर के बाईपास मार्ग स्थित ताज गार्डन पर व्यापारी नेताओं द्वारा कांवड़ियों पर फूलों की बरसात कर स्वागत किया।

डीजे की धार्मिक धुनों पर कलाकार सुंदर नृत्य कर रहे थे। व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा पंचू अग्रवाल के जत्थे का स्वागत करके जलपान भी कराया गया। इस मौके पर मनोज टंडन,मुकेश गुप्ता,अंकुर अग्रवाल,हाजी हिलाल अली, कालू उर्फ राकेश बंसल,विकास अग्रवाल, राहुल मित्तल, विशालदीप गुप्ता, कृष्ण कुमार वाल्मीकि, अर्पण गुप्ता, धर्मपाल चौहान, जोगेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- हरदोई : दुलदुल और अग्गासी अलम के जुलूस में शामिल हुए हुसैनी