अमरोहा: बन्द पड़ी फैक्ट्री में उगी झाड़ियों में अचानक लगी आग, ऊंची-ऊंची लपटों को देखकर घबराए लोग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गजरौला, अमृत विचार: औद्दोगिक नगरी में  बंद पड़ी शिवालिक फैक्ट्री में खड़ी झाड़ियां में मंगलवार की रात को भीषण आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोग भी घबरा गए। सूचना मिलने पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। 

शहर के चौपला चौकी क्षेत्र में शिवालिक फैक्ट्री स्थित है जो की  कुछ वर्षों से बंद चल रही है। फैक्ट्री परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं। मंगलवार की रात को अचानक झाड़ियां में आग लग गई और कुछ ही समय में आग ने तेजी से फैलना शुरू कर दिया।

आग की ऊंची-ऊंची लपट देखकर आसपास के लोग भी घबरा गए, वातावरण में धुएं का गुबार हो गया। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे तो आग पर काबू पाया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: जिले में रिकॉर्ड मतदान, बोले जिलाध्यक्ष- सभी के सामुहिक प्रयासों से ऐसा हुआ

संबंधित समाचार