बदायूं: एक वर्ष पहले लापता हुए युवक का नहीं लगा सुराग, पुलिस ने जांच में दिखाई सुस्ती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बदायूं, अमृत विचार। थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव खुर्रमपुर भमौरी से लगभग एक वर्ष पहले लापता हुए युवक का आज तक सुराग नहीं लग सका है। परिजन थाने से लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट तो दर्ज है लेकिन युवक को बरामद नहीं कर पा …

बदायूं, अमृत विचार। थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव खुर्रमपुर भमौरी से लगभग एक वर्ष पहले लापता हुए युवक का आज तक सुराग नहीं लग सका है। परिजन थाने से लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट तो दर्ज है लेकिन युवक को बरामद नहीं कर पा रही है।

परिजनों के अनुसार पुलिस को युवक का पर्स और कपड़े मिले हैं लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है। गांव पेपल के बवाल के दौरान पुलिस की जांच तेज हुई है। वहीं युवक के परिजन डरे हुए हैं।

गांव निवासी युवक शशांक तकरीबन 11 महीने पहले लापता हो गया था। शशांक के भाई जयंत माहेश्वरी की ओर से 22 सितंबर 2021 को अपने रिश्तेदारों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तत्कालीन थाना प्रभारी ने युवक का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगवाकर युवक की लोकेशन दिखाई थी। बुलंदशहर के नरौरा स्थित ब्रिज के पास उसकी लोकेश ट्रेस हुई थी। पुलिस ने जांच भी की।

कुछ महीनों के बाद गंगा किनारे से शशांक के कपड़े और एटीएम कार्ड बरामद हुआ था। पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ नहीं की। जिसकी वजह से लापता युवक का पता नहीं चल सका है। क्षेत्र के गांव पेपल निवासी सुखवीर का अपहरण करके हत्या के बाद शशांक के परिजन आशंका के मद्देनजर डरे हुए हैं। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- बदायूं: ताजिए के रास्ते को लेकर दो समुदाय आए आमने-सामने, मारपीट, एसडीएम और सीओ ने कराया मामला शांत

संबंधित समाचार