अग्निपथ, बेरोजगारी के खिलाफ 15 अगस्त के बाद सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

अग्निपथ, बेरोजगारी के खिलाफ 15 अगस्त के बाद सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि वह ‘अग्निपथ’ योजना और बेरोजगारी के खिलाफ 15 अगस्त के बाद राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी। पार्टी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी कहा कि कांग्रेस ‘अग्निपथ’ के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रस्तावित ‘जय जवान, जय किसान’ अभियान का भी समर्थन करती है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, …

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि वह ‘अग्निपथ’ योजना और बेरोजगारी के खिलाफ 15 अगस्त के बाद राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी। पार्टी सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी कहा कि कांग्रेस ‘अग्निपथ’ के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रस्तावित ‘जय जवान, जय किसान’ अभियान का भी समर्थन करती है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार से हम यह पूछना चाहते हैं कि अग्निपथ योजना अगर राष्ट्रहित में है तो सरकार संसद में इस पर चर्चा से क्यों भाग रही है? सच्चाई यह है कि आज इस योजना से देश के युवाओं में बहुत आक्रोश है।’’

हुड्डा ने कहा, ‘‘सरकार के मंत्री यह बोल रहे हैं कि आक्रोश है तो इतने आवेदन क्यों आ रहे हैं। यह आवेदन सरकार की उपलब्धि नहीं विफलता है। मैं सरकार से यह कहना चाहता हूं कि नौजवानों की बेरोजगारी में जो मजबूरी है उनका अपमान न करें।’’ उनके अनुसार, ‘‘4 साल के लिए अग्निवीर कोई नहीं बनना चाहता, लेकिन मजबूरी है। इस योजना का विरोध हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यह योजना न देश के हित में है और न ही फौज के हित में और न ही देश के नौजवान के भविष्य के हित में है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘देश में अलग-अलग संगठन ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ अभियान शुरू कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा और ‘यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन’ ने मिलकर ‘जय जवान, जय किसान’ अभियान शुरू किया है।’’ हुड्डा ने कहा, ‘‘हम अग्निपथ योजना और बेरोजगारी के खिलाफ 15 अगस्त के बाद आंदोलन करेंगे और जहां संयुक्त किसान मोर्चे का अभियान चलेगा उसका वहां समर्थन करेंगे।’’

‘अग्निपथ’ थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती संबंधी एक योजना है, जिसके तहत चार साल के लिए संविदा के आधार पर नियुक्ति का प्रावधान है। योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी। देश के कई हिस्सों में जून में इस योजना के खिलाफ हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए।

यह भी पढ़ें- नीतीश की महागठबंधन में वापसी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूती देगी- सीएम स्टालिन

ताजा समाचार

मुरादाबाद : मंगलवार को होगा 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला, हर टेबल पर तैनात रहेंगे चार कर्मचारी
PM मोदी ने आज बुलाईं सात बैठकें, देश से जुड़े कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
अयोध्या: रात तीन बजे से तीन हजार से अधिक आबादी अंधेरे में, जेसीबी ने ढहा दिया पोल, बिलबिला रहे हैं लोग
भारतीय सिनेमा जगत के पहले शो मैन थे राज कपूर, दर्शकों के दिलों में बनाई खास पहचान 
2 June Special: दो जून की रोटी के लिये जद्दोजहद, तपती दोपहरी में शहर की सड़कों पर कुछ ऐसा दिखा लोगों का संघर्ष
USA vs CAN : टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका की धमाकेदार शुरुआत, कनाडा को सात विकेट से हराया