बहराइच: चलती बाइक में अचानक लगी आग, ग्रामीण ने कूदकर बचाई जान, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के अलीपुर गांव निवासी एक ग्रामीण बाइक से शादी कार्यक्रम में जा रहा था। रास्ते में गर्मी के चलते वाहन में आग लग गई। किसी तरह ग्रामीण ने बाइक से कूदकर खुद को बचाया, लेकिन बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलीपुर निवासी ग्रामीण की रिश्तेदारी में शादी कार्यक्रम था।

जिस पर वह शनिवार शाम पांच बजे बाइक से गंडारा गांव वह नेवता करने जा रहा था। बाइक सवार नहर के निकट बाग में पहुंचा। तभी उसके बाइक में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग देखकर ग्रामीण बाइक खड़ी कर नीचे कूद गया। थोड़ी ही देर में बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण गर्मी से इंजन में शार्ट सर्किट करना बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-Lok Sabha Elections: यूपी की 13 सीटों पर 55.55 प्रतिशत पड़े वोट, पीएम समेत कई नेताओं का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद

 

संबंधित समाचार