संजय केडिया बने लायन्स क्लब जौनपुर मेन के नए अध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सैयद मोहम्मद आब्दी सचिव, रामकुमार साहू चुने गए कोषाध्यक्ष

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन की चुनावी सभा संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य की अध्यक्षता में हुई, जहां अगले सत्र 2024-25 के लिए नये पदाधिकारियों का चयन सर्व सहमति से किया गया। चुनाव अधिकारी निवर्तमान अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने संजय केडिया को अध्यक्ष, सैय्यद मोहम्मद आब्दी को सचिव व रामकुमार साहू को कोषाध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा किया।  इसके बाद सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल मालाओं से स्वागत करते हुए बधाई दिया।

इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय केडिया ने कहा कि लायन्स क्लब जौनपुर मेन का अध्यक्ष बनना अपने आपमें गर्व की बात है। इसके लिए उन्होंने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं संस्था के उद्देश्यों पर चलते हुए अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का प्रयास करुंगा। विशेषकर कुछ बड़े व स्थाई सेवा परियोजना शुरू करने का प्रयास करुंगा जिससे समाज के ग़रीब व बेसहारा लोगों की मदद हो सके।

इसी क्रम में दिनेश टण्डन पूर्व अध्यक्ष नपपा ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई देते हुए कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में लायन्स क्लब जौनपुर मेन जनपद की अग्रणी संस्था है। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष डा संजीव मौर्य ने किया। साथ ही संयोजक परमजीत सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जीएटी एरिया लीडर डा. क्षितिज शर्मा, चार्टर सचिव अरुण त्रिपाठी, डा वीएस उपाध्याय, डा अजीत कपूर, डा मदन मोहन वर्मा, सुरेश चन्द्र गुप्ता, मनोज चतुर्वेदी, सोमेश्वर केसरवानी, मो मुस्तफा, शत्रुघ्न मौर्य, गोपी चंद साहू, शिवानन्द अग्रहरि, आरपी सिंह, संजय सिंघानिया, अनिल वर्मा, रंजीत सिंह, अश्वनी बैंकर, नीरज शाह, गीता गुप्ता, रविन्द्र कालरा, मिदहत फात्मा, उर्मिला सिंह, कल्पना सिंघानिया, संगीता गुप्ता, सुधा रानी, ज्योति शाह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-Lok Sabha Elections: यूपी की 13 सीटों पर 55.55 प्रतिशत पड़े वोट, पीएम समेत कई नेताओं का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज