अब विपक्ष को एकजुट करेंगे सीएम नीतीश, पीएम पद को लेकर कही ये बात

अब विपक्ष को एकजुट करेंगे सीएम नीतीश, पीएम पद को लेकर कही ये बात

पटना: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बीजेपी के नेताओं द्वारा खुद पर लगाए जा रहे आरोपों के साथ-साथ कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो लोग मेरे बारे में कुछ कह रहे हैं, उन्हें अपनी पार्टी में कुछ लाभ मिल सकता है। इसके साथ …

पटना: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बीजेपी के नेताओं द्वारा खुद पर लगाए जा रहे आरोपों के साथ-साथ कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो लोग मेरे बारे में कुछ कह रहे हैं, उन्हें अपनी पार्टी में कुछ लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग करेगा, जनता उसे समझ लेगी।

पीएम पद को लेकर नीतीश ने कहा कि वो सब मेरे मन में कोई बात नहीं है। हमारा काम है सबका काम करना हम कोशिश करेंगे कि विपक्ष वाले सभी दल एक साथ मिलकर चलें। हम तो चाहेंगे सबको एकजुट हों।

मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले नीतीश
वही, मंत्रिमंडल विस्तार पर नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द गठन हो जाएगा और 15 अगस्त के बाद निश्चित तौर पर हो जाएगा। सीएम ने कहा कि कोई आरोप लगाएगा कुछ अंटशंट बोलेगा तो उसको पार्टी में कुछ फायदा होगा न। आप देख रहे हैं कि पार्टी वालों ने जिनको इग्नोर कर दिया था। उनको पार्टी में कुछ मिल जाएगा तो अच्छी बात है। समाज में प्रेम और भाईचारे का भाव रहे लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि कहीं न कहीं कुछ न कुछ होता रहे।

नौकरियों के वादे पर बोले मुख्यमंत्री
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नौकरियों वाले वादे पर नीतीश कुमार ने कहा कि वो ठीक बोल रहे हैं, अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- आज तेजस्वी यादव से सोनिया गांधी की मुलाकात, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा