Bareilly News: अब तुम्हारे जो हों उनके साथ खुश रहना मम्मी...मां के नाम पत्र लिखकर अचानक घर से चली गई पूनम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। तुम सब परेशान थे मेरे से और मैं भी सबके होते हुए अकेली थी। इस घर में किसी को नहीं दिखती थी। मम्मी अब तुम्हारे जो हों उनके साथ खुश रहना। मां के नाम पत्र लिखकर अचानक पूनम घर से चली गई। वापस न आने पर बड़े भाई ने थाना कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। भाई के मुताबिक बहन डांटने से नाराज होकर घर से चली गई है।

आलमगिरी गंज निवासी राहुल ने बताया कि उनकी बहन पूनम कई दिन से गुमसुम रहती थी। कुछ दिन पहले उसने बाजार जाने की जिद की तो मां ने डांट दिया था। तब खाना भी नहीं खाया, समझाने पर मान गई। 25 अप्रैल को पूनम आधार कार्ड सही कराने की बात कह कर दिन में करीब एक बजे घर से निकल गई थी। इसके बाद वापस नहीं आई। 

उन्होंने 26 अप्रैल को थाना कोतवाली में शिकायती पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। गुस्से में पूनम एक पत्र भी छोड़कर गई है, जो मां के नाम पर है। पूनम ने पत्र में लिखा है कि मैं इतनी दूर जा रही हूं मरने के लिए कि तुम लोगों को मेरी लाश भी न मिले। पूनम के न मिलने से पूरा परिवार परेशान है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: स्कूल चलो अभियान...एक महीने में 15 हजार से भी कम हुए नए प्रवेश

 

 

संबंधित समाचार