दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को ट्रेलर ने मारी टक्कर, पांच की मौत, चार घायल
पाली। राजस्थान के पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में रविवार देर रात ट्रेलर की चपेट में आने से रामदेवरा जा रहे एक महिला सहित पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के खेमाणा पंचायत के खरड़ाया गांव से …
पाली। राजस्थान के पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र में रविवार देर रात ट्रेलर की चपेट में आने से रामदेवरा जा रहे एक महिला सहित पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रुप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के खेमाणा पंचायत के खरड़ाया गांव से बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन करने रामदेवरा जा रहे ये श्रद्धालु पाली जिले के रोहट क्षेत्र में बांडाई पुलिया एवं दलपतगढ़ के बीच श्रद्धालुओं के लिए लगे भंडारे की तरफ जा रहे थे कि वहां से गुजर रहे अनियंत्रित ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के घायलों अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्हें जोधपुर भेज दिया गया। हादसे के मृतकों में भीलवाड़ा जिले के खेमाणा निवासी पप्पू, गिरधारी, पवन, पारस एवं सुशीला शामिल हैं। उधर घटना की सूचना मिलने पर खेमाणा सरपंच बद्री लाल जाट एवं मोखुंदा मंउल अध्यक्ष गोवर्धन लाल गुर्जर सहित पांच सदस्यीय एक दल पाली आ रहा है।
यह भी पढ़ें- पूर्व विधायक पर हमला, तानी पिस्तौैल, कार के शीशे भी तोड़े, चेतावनी देकर हुए फरार
