कानून का पालन करने वालों का हम सम्मान करते हैं : डीजीपी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीएस चौहान ने झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार व अन्य सीनियर अधिकारी सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस …

लखनऊ। 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीएस चौहान ने झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार व अन्य सीनियर अधिकारी सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के बाद डीजीपी ने अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर डीजीपी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी। उन्होंने हालही में उत्तर प्रदेश में पकड़े गये आतंकियों को लेकर कहा कि पुलिस की हर तरह के अपराध पर नजर है,हमने एक व्यवस्था बनाई है जिससे अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।

उसी का नतीजा है कि आतंकियों को समय रहते दबोच लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो कानून का पालन करता है,हम उसका सम्मान करते हैं और जो कानून को हाथ में लेने की चेष्ठा करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हैं। उन्होंने कहा आतंकियों को उन्हीं की भाषा में समझाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस हर चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

पढ़ें-यूपी पुलिस में 1017 इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए किए जाएंगे प्रमोशन, DGP को भेजा गया पत्र

संबंधित समाचार