डोनाल्ड ट्रंप ने FBI पर लगाया चोरी का आरोप, कहा- मेरे तीन पासपोर्ट गायब हैं
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) पर चोरी का आरोप लगाया हैं। ट्रंप ने कहा कि एफबीआई ने पिछले दिनों की गई रेड के दौरान उनके तीन पासपोर्ट जब्त कर लिए है। उन्होंने यह भी कहा कि एफबीआई एजेंट उनके घर से 15 बॉक्स भरकर डॉक्युमेंट्स ले गए हैं, जिसमें …
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) पर चोरी का आरोप लगाया हैं। ट्रंप ने कहा कि एफबीआई ने पिछले दिनों की गई रेड के दौरान उनके तीन पासपोर्ट जब्त कर लिए है। उन्होंने यह भी कहा कि एफबीआई एजेंट उनके घर से 15 बॉक्स भरकर डॉक्युमेंट्स ले गए हैं, जिसमें कुछ क्लासिफाइड रिकॉर्ड्स भी हैं। बता दें कि आठ अगस्त को एफबीआई ने डोनाल्ड ट्रंप के घर पर छापा मारा था।
डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई पर चोरी का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, “बहुत खूब! मार-ए-लागो की छापेमारी में एफबीआई ने मेरे तीन पासपोर्ट (एक की समय सीमा समाप्त) चुरा लिए। उन्होंने आगे लिखा, “यह राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर एक ऐसा हमला है जैसा आज तक हमारे देश में पहले कभी नहीं देखा गया। ट्रंप ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि एफबीआई ने उनका कौन सा पासपोर्ट चुराया है। संयुक्त राज्य अमेरिका में नियमित नागरिकों को एक नीला पासपोर्ट जारी किया जाता है, जबकि आधिकारिक सरकारी यात्रा के लिए एक लाल ‘राजनयिक’ पासपोर्ट जारी किया जाता है।
‘मुझे चुनाव लड़ने से रोकने की साजिश’
पिछले हफ्ते एफबीआई की रेड पड़ने के बाद ट्रंप ने कहा था- ‘अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। जांच एजेंसियों के साथ सहयोग के बावजूद इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। यह न्याय तंत्र का हथियार के तौर पर गलत इस्तेमाल करने जैसा है। यह कट्टर लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला है। वे नहीं चाहते हैं कि मैं 2024 का चुनाव लड़ूं।’
ट्रंप के आवास पर छापे : जानकारी को सार्वजनिक करने से भारी क्षति की आशंका
अमेरिका के न्याय विभाग ने कहा कि पिछले हफ्ते पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास पर छापेमारी के लिए जारी वारंट की जानकारी सार्वजनिक करने से इसकी जांच को ‘भारी क्षति’ हो सकती है। बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया कि विभाग हलफनामे के विवरण का खुलासा नहीं करना चाहता है। अमेरिका की प्रमुख जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) एजेंटों ने मार-ए-लेगो स्थित रिपब्लिकन नेता आवास पर सरकारी रिकॉर्ड को गलत तरीके इस्तेमाल को लेकर छापेमारी की थी। यह अमेरिकी इतिहास में पहली बार है की जब किसी पूर्व राष्ट्रपति के आवास पर आपराधिक जांच के दौरान छापा मारा गया हो।
ये भी पढ़ें : तरणजीत सिंह संधू ने कहा- नए भारत के निर्माण में अहम साझेदार होगा अमेरिका
