महराजगंज: स्कूल में आर्केस्ट्रा कराने का वीडियो हुआ वायरल, प्रधानाध्यापक निलंबित, ग्राम प्रधान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

महराजगंज। जिले के परसा मलिक क्षेत्र के ग्राम पडौली के प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस को होने वाले आर्केस्ट्रा मामले की जांच में वीडियो सही पाया गया है। जांच बीएसए करने गए आशीष सिंह ने वायरल वीडियो को सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया और ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज …

महराजगंज। जिले के परसा मलिक क्षेत्र के ग्राम पडौली के प्राथमिक विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस को होने वाले आर्केस्ट्रा मामले की जांच में वीडियो सही पाया गया है। जांच बीएसए करने गए आशीष सिंह ने वायरल वीडियो को सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया और ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

15 अगस्त को आर्केस्ट्रा का वीडियो वायरस होने के बाद न सिर्फ बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मैच गया था बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए थे। आनन-फानन में मामले के तूल पकड़ने के पहले ही जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए।मंगलवार को जांच करने स्कूल पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

इसके बाद वे सीधे परसा मलिक थाना पहुंचे और यहां ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की सायं काल की वायरल वीडियो प्रकरण में पड़ौली ग्राम सभा के ग्राम प्रधान की मुख्य भूमिका रही। ग्राम प्रधान ने ही इस आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन कराया था।

उल्लेखनीय है कि, ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक ने स्वतंत्रता दिवस को विद्यालय परिसर में आर्केस्ट्रा की लड़कियों को बुलाकर अश्लील गाने पर नृत्य कराया था। जिसको देखने के लिए स्कूली ड्रेस में उस विद्यालय के सभी बच्चे आगे बैठे थे तथा भारी संख्या में ग्रामीण दर्शक दीर्घा में उपस्थित थे। इस घटना का किसी ने चुपके से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और अधिकारियों की नजर इस वायरस वीडियो पर पद गई थी। जिसके बाद मामला जांच की जद में आ गया और अब कार्रवाई हुई है।

यह भी पढ़ें:-अलीगढ़: शिक्षकों की कार्यशैली से परेशान परिजनों ने स्कूल में जड़ा ताला, प्रधानाध्यापक निलंबित

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज