ब्राजील और अर्जेंटीना विश्व कप क्वालीफायर रद्द करने पर सहमत फीफा, दोनों टीमों को भरना होगा जुर्माना

ब्राजील और अर्जेंटीना विश्व कप क्वालीफायर रद्द करने पर सहमत फीफा, दोनों टीमों को भरना होगा जुर्माना

साओ पाउलो। ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच विश्व कप का निलंबित क्वालीफाइंग मैच अब नहीं होगा। दोनों देशों के फुटबॉल संघ ने मैच रद्द करने का समझौता फीफा के साथ होने के बाद यह ऐलान किया। दोनों टीमें क्वालीफायर नहीं खेलने के लिये जुर्माना भरने पर राजी हो गई। सितंबर में यह मैच शुरू होने …

साओ पाउलो। ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच विश्व कप का निलंबित क्वालीफाइंग मैच अब नहीं होगा। दोनों देशों के फुटबॉल संघ ने मैच रद्द करने का समझौता फीफा के साथ होने के बाद यह ऐलान किया। दोनों टीमें क्वालीफायर नहीं खेलने के लिये जुर्माना भरने पर राजी हो गई।

सितंबर में यह मैच शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही रोकना पड़ा था जब ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारी यह कहकर मैदान में आ गए थे कि अर्जेंटीना के चार खिलाड़ियों ने कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ा है।

फीफा यह मैच अगले महीने कराना चाहता था लेकिन ब्राजील और अर्जेंटीना दोनों कतर में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं तो यह मैच औपचारिकता मात्र रह गया था। खिलाड़ियों की चोटों और निलंबन की आशंका को देखते हुए दोनों टीमों के कोचों ने यह मैच नहीं कराने पर सहमति जताई।

ये भी पढ़ें:- जापान में रिलीज होगी मैथमेटिशियन आनंद कुमार की बायोपिक ‘सुपर 30’

ताजा समाचार

T20 World Cup : स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत से शुरुआत करने उतरेगा इंग्लैंड, युगांडा के खिलाफ अफगानिस्तान प्रबल दावेदार 
अखिलेश ने एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर उठाये सवाल, बोले-BJP के पक्ष में माहौल बना रहीं एजेंसियां 
पीलीभीत: बिलसंडा से फिर जुड़े मादक पदार्थ तस्करी के तार..हरियाणा से आई नारकोटिक्स टीम ने एक को पकड़ा
मतगणना : बढ़ी प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन, प्रतिष्ठा की भी परीक्षा 
विराट कोहली तीसरे नंबर पर असरदार नहीं, उन्हें रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए : संजय मांजरेकर
अयोध्या: गन्ना सर्वे शुरू, लगाए गए 112 कर्मचारी-15 जून तक चलेगा टास्क