बरेली: अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन जुनैद हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन जुनैद हुसैन के नेतृत्व में बिलकिस बानो को न्याय दिलाने को लेकर छठे दिन भी अभियान जारी रहा। अभियान के दौरान कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला। इस अवसर पर बोलते हुए जुनैद हुसैन ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। कैंडल मार्च में पूर्व …

अमृत विचार, बरेली। अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन जुनैद हुसैन के नेतृत्व में बिलकिस बानो को न्याय दिलाने को लेकर छठे दिन भी अभियान जारी रहा। अभियान के दौरान कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला। इस अवसर पर बोलते हुए जुनैद हुसैन ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। कैंडल मार्च में पूर्व अध्यक्ष रामदेव पांडेय, प्रदेश सचिव विचार विभाग जाकिर खान, प्रभात गिरी गोस्वामी, आउटरीच डिपार्टमेंट महानगर अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव, विजय मौर्य, इकबाल खान, धर्मेश कौशल, शारिक खान, महानगर अध्यक्ष सेवादल मोहसिन रज़ा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: दारोगा पर बरसाई ताबड़तोड़ चप्पलें, न्याय मांगने आई महिला का SSP ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा

संबंधित समाचार