Britain: महारानी एलिजाबेथ से लिज ट्रस ने बालमोरल में की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लंदन। कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज़ ट्रस मंगलवार को महारानी से मिलने और आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री बनने के लिए बालमोरल पहुंची बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इतिहास में यह पहला मौका है जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बकिंघम पैलेस के बजाय बालमोरल में नए प्रधानमंत्री से मुलाकात की। ? The Queen received Liz Truss …

लंदन। कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज़ ट्रस मंगलवार को महारानी से मिलने और आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री बनने के लिए बालमोरल पहुंची बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इतिहास में यह पहला मौका है जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बकिंघम पैलेस के बजाय बालमोरल में नए प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

ट्रस यहां आयोजित ‘किसिंग ऑफ हैंड्स’ कार्यक्रम में शामिल हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि अपनी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बावजूद महारानी अपने सबसे महत्वपूर्ण संवैधानिक कर्तव्यों में से एक को निभाने के लिए दृढ़ है। महारानी एलिजाबेथ के समक्ष आधिकारिक रूप से 15 प्रधानमंत्री बने हैं जिनमें 12 पुरुष रहे। मार्गरेट थैचर और थेरेसा मे के बाद सुश्री ट्रस तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं।

नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस बाल्‍मोरल कैसल में रानी से मिलने के बाद लंदन लौट गई हैं। ट्रस लंदन स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचकर प्रधानमंत्री के रूप में अपना पहला भाषण देंगी और इसके बाद कुछ प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों के नाम की घोषणा करेंगी। लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं। उनसे पहले मार्गरेट थैचर और थेरेसा मे प्रधानमंत्री बनी थीं। ये दोनों नेता भी कंजर्वेटिव पार्टी से ही थीं।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत, सामूहिक दुष्कर्म के बाद की हत्या

संबंधित समाचार